दुनिया में तरह-तरह के लोग रहते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नॉर्मल लोगों से काफी अलग दिखते हैं। अब मेक्सिको के रहने वाले इस परिवार को ही देख लीजिए। इस परिवार की गिनती दुनिया के सबसे अजीबोगरीब परिवारों में की जाती है। इस परिवार में कुल 19 लोग हैं, जिनमें से चार लोग ऐसे हैं जिनके चेहरे पर लंबे और घने बाल उग आए हैं। उनके चेहरे को अगर आप देखें तो आपको उनके चेहरे पर बाल ही बाल नजर आएंगे।
दुर्लभ बीमारी की वजह से पूरे शरीर में उग गए हैं बाल
अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि भला ये कैसे संभव हो गया कि एक परिवार के लोगों के शरीर में इतने बाल कैसे आ गए। तो आपको बता दें कि परिवार के ये चारों लोग हाइपरट्रिचोसिस नाम के दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं। जिनके चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर बाल ही बाल उग आए हैं। परिवार के जिन चार लोग इस दुर्लभ बीमारी पीड़ित हैं, उनका नाम विक्टर लैरी गोमेज, गेब्रियल डैनी रामोस गोमेज, लुइसा लिलिया डी लीरा एसेव्स और जीसस मैनुअल फजार्डो एसेव्स है।
परिवार की 5 पीढ़ियां इस दुर्लभ बीमारी से ग्रसित
विक्टर लैरी गोमेज और गेब्रियल डैनी रामोस गोमेज एक मैक्सिकन नेशनल सर्कस में प्रदर्शन करते हैं। परिवार के सभी सदस्यों ने CGH के लिए जिम्मेदार जीन के विश्लेषण में वैज्ञानिकों की सहायता किया है और परिणामस्वरूप, एक्स क्रोमोसोम की लंबी भुजा से कई मार्करों के साथ जुड़ाव के महत्वपूर्ण सबूत पाए गए है। इस बीमारी में परिवार की महिलाओं के शरीर पर थोड़े-थोड़े बाल उगे हैं जबकि पुरूषों के शरीर के लगभग 98 फिसदी हिस्सों पर घने बाल उगे हुए हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस परिवार का नाम अपने किताब में दर्ज किया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, रामोस-गोमेज परिवार की पांच पीढ़ियां जन्मजात हाइपरट्रिचोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है।
ये भी पढ़ें:
77 साल की गर्लफ्रेंड के साथ नूडल्स खाते दिखा 19 साल का लड़का, फिर किया कुछ ऐसा कि शरमा गईं दादी
रजनीकांत का गाना बजते ही नाचने लगा हाथी, डांस स्टेप्स देख पब्लिक हुई हैरान, देखें ये Video