A
Hindi News वायरल न्‍यूज डांस करते ललित मोदी का Video वायरल, 'यीशु दी बल्ले-बल्ले' गाने पर खूब लचकाई कमर, लोगों ने पूछा- लोन माफ हो गया क्या

डांस करते ललित मोदी का Video वायरल, 'यीशु दी बल्ले-बल्ले' गाने पर खूब लचकाई कमर, लोगों ने पूछा- लोन माफ हो गया क्या

यीशु दी बल्ले-बल्ले गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। जिस पर ललित मोदी ने भी डांस करते हुए वीडियो बनवाया है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डांस करते हुए ललित मोदी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA डांस करते हुए ललित मोदी

भारतीय बैकों से धोखाधड़ी कर भागे ललित मोदी अक्सर सोशल मीडिया पर दिख जाया करते हैं। जिसके बाद उन्हें देख लोगों को अक्सर पैसों की याद आ जाती है। उनके वीडियोज़ के कमेंट बॉक्स में लोग अपने पैसे मांगने लगते हैं या फिर उनके भारत लौटने के बारे में पूछने लगते हैं। हाल में कुछ ऐसा ही हुआ जब लोगों ने ललित मोदी को एक पार्टी में मजे से डांस करते हुए देखा। जिसके बाद लोग वीडियो के कमेंट में उनसे बैंकों के पैसे लौटाने की मांग करने लगे। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कमेंट करते हुए पूछा कि, 'क्या उनका लोन माफ हो गया?'

डांस करते ललित मोदी का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में ललित मोदी को 'यीशु दी बल्ले-बल्ले' गाने पर बहुत ही मजे से डांस करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो देखने से पता चल रहा है कि ललित मोदी किसी क्रिसमस पार्टी में गए हुए थे। जहां वे डांस करते हुए पार्टी का भरपूर मजा उठा रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बताया कि ये वीडियो सर्बिया के बेलग्रेड का है। जहां उन्होंने हिंदी गाने पर डांस करते हुए एक शानदार रात बिताई। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने उनके खूब मजे लिए हैं। 

लोगों ने कमेंट कर वापस मांगे अपने पैसे

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है, सर का लोन माफ हो गया है। दूसरे ने लिखा- जब जेब में पैसा भरा हो तो इंसान का डांस अपने आप ही निकलने लगता है। तीसरे ने लिखा- सर आप भारत कब आ रहे हो? आप वहां हमारे पैसों से मजे से डांस कर रहे हैं। चौथे ने लिखा- सर वो RBI वाले आपके बारे में पूछ रहे थे। पांचवें ने लिखा- लगता है सर ने अपना पूरा लोन चुका दिया है। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने वीडियो पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया। कई लोगों ने उन्हें 'यीशु दी बल्ले-बल्ले' गाने पर डांस करने के लिए ट्रेंड विनर बताया।

ये भी पढ़ें:

Video: शख्स के साथ सोया चीतों का पूरा परिवार, बांहों में भरकर बड़े ही प्यार से सुलाया

चरस की शौकीन निकली पाकिस्तान पुलिस, खुद पीने के साथ-साथ बेचते हुए भी पकड़ी गई, Video हुआ वायरल