A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को दी मेसी की तरह ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग, फिर कप्तान ने उसी अंदाज में उठाया वर्ल्ड कप

Video: कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को दी मेसी की तरह ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग, फिर कप्तान ने उसी अंदाज में उठाया वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा जब वर्ल्ड कप की ट्ऱॉफी उठाने के लिए जाने वाले थे, तब कुलदीप यादव उन्हें लियोनल मेसी की तरह ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा को मेसी स्टाइल में ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग देते हुए कुलदीप यादव - India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA रोहित शर्मा को मेसी स्टाइल में ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग देते हुए कुलदीप यादव

29 जून की रात भारत के लिए वह पल लेकर आया। जिसका इंतजार हम पिछले 16 सालों से कर रहे थे। इस रात भारत ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। इस बार इस वर्ल्ड कप को उठाने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे। लेकिन रोहित शर्मा बेहद ही खास स्टाइल में इस कप को उठाने के लिए गए थे और इसकी ट्रेनिंग दी थी भारतीय स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को दी ट्रॉफी उठाने की ट्रेनिंग

दरअसल, रोहित शर्मा जब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने गए थे तब वह मेसी की स्टाइल कॉपी करते हुए गए थे। अब ट्रॉफी उठाने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुलदीप यादव रोहित शर्मा को मेसी की तरह ट्रॉफी उठाने के लिए कह रहे हैं और इसके लिए वह रोहित शर्मा को इसकी ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। कुलदीप यादव की बातों को सुनने  वहीं, कुलदीप यादव के पीछे खड़े सूर्य कुमार यादव उनके इस ट्रेनिंग सेशन को देख हंसने लगे और उन्होंने मस्ती-मस्ती में कुलदीप के सिर पर हल्का सा मारते हुए देखे गए। वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

मेसी की तरह रोहित ने भी उठाई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

साउथ अफ्रीका से मैच जीतने के बाद जब कप उठाने के लिए रोहित शर्मा स्टेज पर जा रहे थे, तब उससे पहले वह बेबी स्टेप डांस मूव करते हुए गए थे। जिसकी तैयारी उन्होंने पहले से कर रखी थी। स्टेज पर पहले से ही खड़ी टीम इंडिया के खिलाड़ी उनके स्टेप्स को फॉले करते हुए नजर आ रहे थे। मालूम हो कि, साल 2022 में लियोनल मेसी की कप्तानी में जब अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप जीता था, तब मेसी कुछ इसी अंदाज में फीफा की ट्रॉफी उठाने गए थे।

ये भी पढ़ें:

गुरुपूर्णिमा से पहले टीम इंडिया ने कोच राहुल द्रविड़ को दी गुरु दक्षिणा, Video शेयर कर आनंद महिंद्रा ने दी बड़ी सीख

VIDEO: इधर पांड्या ने डाली मैच की आखिरी गेंद, उधर प्लेन में खुशी से झूम पड़े लोग, 40000 फीट की ऊंचाई पर मना Team India की जीत का जश्न