अमेरिकन सिंगर केटी पैरी का टैटू वायरल, एंजोलीना जौली तो पाली भाषा में लिखवा चुकी हैं ये मंत्र
आखिर हॉलीवुड स्टार संस्कृत के दीवाने क्यो हो रहे हैं। केटी पैरी से पहले भी कई हॉलावुड स्टार ने संस्कृत के टैटू बनवाए हैं।
अमेरिकी पॉप सिंगर केटी पैरी की बांह पर बना एक टैटू आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल केटी ने अपनी बांह पर संस्कृत में एक टैटू गुदवाया है और ये काफी अमेजिंग लग रहा है। एक तरफ लोग इसका मतलब जानना चाह रहे हैं तो दूसरी तरफ इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि कैसे पश्चिमी सितारे संस्कृत और भारतीय सभ्यता की ओर खिंचे चले आ रहे हैं।
सबसे पहले बात करते हैं केटी पैरी की, क्योंकि उनके हाथ पर गुदा ये टैटू बहुत कुछ कहता है। केटी के हाथ पर टैटू के रूप में संस्कृत के शब्द 'अनुगच्छतु प्रवाह' लिखवाया है।
संस्कृत के इस शब्द के मतलब की बात करें तो इसका मतलब है - समय के साथ चलना।
ये फोटो बहुत ही वायरल हो रही है और केटी पैरी के फैंस के साथ साथ भारतीय यूजर भी इसके दीवाने हो रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी वैस्टर्न सेलेब्रिटी ने संस्कृत के प्रति अपना प्यार दिखाया है।
इससे पहले ब्रिटिश एक्टर और मशहूर रेडियो होस्ट रसल ब्रांड ने भी अपने हाथों पर टैटू बनवाने के लिए संस्कृत को चुना। रसल ने अपने बाएं हाथ पर 'ॐ नमः शिवाय' का मंत्र लिखवाया और उनकी ये तस्वीर बहुत पसंद की गई थी।
ब्रिटेन ही नहीं अमेरिका तक में संस्कृत की धूम मची है। अमेरिकी सिंगर और कोरियोग्राफर किम्बर्ली व्याट ने भी अपनी गर्दन के पीछे संस्कृत का एक श्लोक लिखवाया था। ये श्लोक था - 'लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु'।
माइली साइरस भी अपनी कलाई पर ओम का टैटू बनवा चुकी हैं।
केवल संस्कृत ही नहीं वैस्टर्न सेलेब भारत की दूसरी पुरानी भाषाओं के लिए भी अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। एंजोलीना जौली अपने बाएं कंधे के नीचे पाली भाषा में एक मंत्र लिखवाया था। इसका मतलब है -आपके दुश्मन आप से दूर हो जाएं, आपकी खूबसूरती उस अप्सरा की तरह हो जाए कि आप जहां कहीं भी जाएं लोगों से घिरे रहें, लोग आपका बचाव करें और आपकी सुरक्षा करें, यदि आपको धन की प्राप्ति हो तो वो हमेशा आपका ही बना रहे।"
यानी जौली पाली भाषा के इस मंत्र में इतना विश्वास रखती है कि उन्होंने इसे अपने शरीर का हिस्सा तक बना लिया।
इसी तरह हॉलीवुड स्टार जेसिका अल्बा भी अपनी कलाई पर पद्मा यानी कमल का टैटू बनवा चुकी हैं।