Published : Jul 12, 2024 20:45 IST, Updated : Oct 28, 2024, 23:16:32 IST
सियालदह से अगरतला के बीच एक ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें एक हाथी की मौत की खबर है। इसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हादसे में हाथी काफी देर तक तड़फता भी रहा। इस खबर को जिसने भी पढ़ा, वह भावुक हो गया।
ट्रेन की चपेट में आया हाथी
सोशल मीडिया की वायरल पोस्टों में कहा जा रहा है कि 10 जुलाई की शाम को एक हाथी ‘कंचनजंगा एक्सप्रेस’ ट्रेन की चपेट में आ गया। यह ट्रेन सियालदह से अगरतला के बीच चलती है। बताया जा रहा है कि हाथी रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था। तभी उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। दावा किया जा रहा है कि घटना जगीरोड के निकट हुई। हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, "इससे पहले भी दो हाथियों की इसी प्रकार की परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। यह क्षेत्र हाथियों के आवागमन क्षेत्र का हिस्सा नहीं है। अब समय आ गया है कि ऐसे क्षेत्रों में हाथियों की संख्या का पता लगाया जाए।"