हम धरती पर रहते हैं और हमारे लिए सूरज और चांद डूबते और उगते हैं। जिससे पृथ्वी पर रह रहे लोगों को दिन और रात का पता चलता है। लेकिन क्या आपको पता है अगर आप चांद परचले जाएंगे तो आपको धरती भी उगते और डूबते हुए नजर आएगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा में है। कई लोग तो इस बात को जनकर दंग ही रह गए कि धरती भी डूबती और उगती है।
जापानी स्पेसक्राफ्ट ने शेयर किया ये Video
डूबती हुई धरती का वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- चांद के सतह से डूबती हुई धरती का वीडियो जापानी स्पेसक्राफ्ट कागुया ने रिकॉर्ड किया है। ये एक टाइमलैप्स वीडियो है। जिसमें आप चांस से अस्त होते हुए धरती को देख सकते हैं।
वीडियो में दिखेगी डूबती हुई धरती
वीडियो में चांद की ऊंची-नीची क्रेटर्स से भरी हुई सतह को देखा जा सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे धरती चांद की सतह से घूमते हुए नजर आएगी। फिर पृथ्वी नीचे जाते हुए अस्त हो जाती है। इस दौरान सूर्य के चलते धरती का एक हिस्सा चमकदार और दूसरा हिस्सा अंधेरे में दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख लोगों ने देखा और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
नेवलों के झुंड में फंस गया एक अकेला अजगर, नोंच-नोंचकर खा गए पूरा शरीर, देखें ये भयानक Video
"क्या जमाना आ गया है भई", रोबोट के साथ डांस करती हुई लड़की को देख लोगों का दिमाग चकराया
शिकार को मुंह में दबाकर पर्यटकों के बीच से गुजरा बाघ, Video देखकर कांप जाएगा कलेजा