भारत के हर हिस्से में ठंड ने दस्तक दे दी है। बर्फीली हवाओं वाले इस मौसम से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों से निकलना कम कर दिया है। ठंड भगाने के लिए तरह-तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं। कोई ठंडे पानी से परहेज कर रहा है तो कोई कमरे में हीटर जला रहा है। लेकिन एक बंदे के लिए हीटर जलाना भी काफी नहीं था इसलिए उसने लकड़ियों में आग लगाई और उसके ऊपर ही लेट गया। जिसके बाद बंदे का ठंड भगाने का यह तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
ठंड से बचने के लिए शख्स ने अपनाया ये खतरनाक तरीका
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पैकेजिंग वाली लकड़ियों में आग लगाकर उन्हें एक के ऊपर एक रखकर उस पर लेटा हुआ है। लकड़ियों के नीचे आग लगी हुई है और सबसे ऊपर वह बंदा आग से बेखबर हुए उस पर लेटा हुआ है। उसे इस बात की जरा सी भी फिक्र नहीं हैं कि अगर लकड़ियों में लगी आग उग्र हो गई तो उसका क्या होगा। खतरों से खेलते वह आराम से उन लकड़ियों पर लेटा हुआ है। जब आग की लपटें थोड़ी तेज होती हैं तब वह बंदा घबराकर आग लगी लकड़ियों के ऊपर से उठकर भाग जाता है।
शख्स की हरकत देख दंग रह गई पब्लिक
शख्स की इस हरकत को देख लोग हैरान हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह बंदा आग के ऊपर कैसे लेटा हुआ है। क्या उसे अपनी जान जाने का कोई डर नहीं है। कई लोगों ने इस वायरल वीडियो पर खूब मजे भी लिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है इस शख्स ने इस मौसम में ठंडे पानी से नहा लिया था। वहीं, दूसरे ने लिखा- माउंटेन ड्यू का असर है ये। तीसरे ने लिखा- ये ओल्ड मॉन्क का प्रभाव है। चौथे ने लिखा- लगता है आज कल यमराज भी ठंड की वजह से खुद को कमरे में बंद कर लिए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
Video: 'मार के तो दिखा', डंडे का खौफ दिखाने चला था पुलिस वाला, ट्रक ड्राइवर ने एक मिनट में कर दी हवा टाइट
'ये सिर्फ बिहार वाले ही कर सकते हैं', रेल की पटरी पर लेट गया लड़का, ऊपर से सरसराते हुए निकल गई ट्रेन, देखें Video