A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये आदमी है या फिर चलता फिरता वाटर टैंक? Video देखने के बाद लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स

ये आदमी है या फिर चलता फिरता वाटर टैंक? Video देखने के बाद लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स

वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा नजारा दिखा जिसे देखने के बाद आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे। वीडियो को कम से कम 2-3 बार देखेंगे और फिर कहीं जाकर आपको दिखे नजारे पर यकीन होगा।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस दुनिया में हर इंसान के पास कुछ ना कुछ टैलेंट होता ही है। किसी के पास दोनों हाथों से लिखने का टैलेंट होता है तो कोई गाना बहुत अच्छा गाता है। इसके अलावा भी कई तरह के टैलेंट हैं जो आपने अलग-अलग लोगों में देखे होंगे। मगर कभी-कभी कुछ ऐसा दिख जाता है जिसपर इंसान को आसानी से यकीन ही नहीं हो पाता है। आप अगर आज तक ऐसे किसी शख्स से नहीं मिले हैं जिसकी खूबी ने आपको हैरान किया हो तो फिर वायरल हो रहे वीडियो को देखना ना भूलें। वीडियो में एक शख्स अपनी बड़ी अनोखी खूबी दिखाता हुआ नजर आ रहा है।

ऐसा टैलेंट किसी में देखा है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स किसी कार को धोता हुआ नजर आ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे की गाड़ी धोने में कैसा टैलेंट, यह तो कोई भी कर सकता है। मगर शख्स इसके बाद अपना असली टैलेंट दिखाता है। गाड़ी के बोनट को धोने के लिए वह कहीं और से पानी नहीं लाता है बल्कि अपने मुंह से ही पानी निकालना शुरू कर देता है। शख्स अपने मुंह से इतना पानी निकालता है जो किसी आम शख्स के लिए करना असंभव होता है। वीडियो को देखने के बाद आप भी शॉक्ड हो जाएंगे।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर madan_chikna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- इसी बंदे के कारण अफ्रीका में पानी नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई के गले के नीचे वाटर पंप है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये वाटर टाइप पोकेमोन है। चौथे यूजर ने लिखा- ये आदमी नहीं वाटर टैंकर है। एक अन्य यूजर ने लिखा- गजब का टैलेंट है।

ये भी पढ़ें-

इस भाई ने तो हद ही कर दी, शख्स ने बनाई ऐसी आइसक्रीम जिसे देखकर भड़क गए इंटरनेट यूजर्स, देखें Video

कभी सोचा नहीं होगा कि एक दिन ऐसा जुगाड़ भी देखने को मिलेगा, Video देखकर चकरा जाएगा आपका सिर