A
Hindi News वायरल न्‍यूज "आपको देखने आए हैं! मैच तो टीवी पर भी देख सकते हैं", IPL मैच के दौरान लड़के ने चीयरलीडर्स से कही अपनी दिल की बात

"आपको देखने आए हैं! मैच तो टीवी पर भी देख सकते हैं", IPL मैच के दौरान लड़के ने चीयरलीडर्स से कही अपनी दिल की बात

IPL में चीयरलीडर्स का अलग ही जलवा देखने को मिलता है। लोग इन्हें देखते ही उत्साहित हो जाते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।

IPL में आई चीयरलीडर्स।- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM IPL में आई चीयरलीडर्स।

IPL का सुरूर लोगों पर छाया हुआ है और हर मैच भी काफी रोमांचक हो रहे हैं। चौकों-छक्कों के साथ-साथ चीयरलीडर्स को डांस करते हुए देखना भी अलग ही सुकून देता है। IPL में एक सेंटर ऑफ अट्रैक्शन चीयरलीडर्स भी होती हैं। IPL में स्टेडियम के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं। हाल में ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चीयरलीडर्स के लिए लोगों की दिवानगी इस वीडियो में देखने को मिला। 

लड़के ने चीयरलीडर्स को देख लगाई आवाज

वायरल हो रहे इस वीडियो में स्टेडियम में मैच के दौरान एक स्टैंड में कुछ चीयरलीडर्स खड़ीं हुई नजर आ रही हैं। इन चीयरलीडर्स को देख एक लड़का उत्साहित होकर उन्हें आवाज लगाता है। लड़का चिल्ला कर बोलता है- हैलो, हाय... आपको ही देखने आए हैं हम, मैच तो कभी भी देख सकते हैं टीवी पर। जिसके बाद एक चीयरलीडर्स का ध्यान लड़के की तरफ जाता है और वह उस लड़के को हाय करके मुस्कुरा देती है। इसके बाद चीयरलीडर्स का अटेंशन पाकर पवेलियन में बैठे लोग चिल्लाने लगते हैं।

वीडियो देख यूजर्स कर रहे ट्रोल

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nagarpalika.memes_  नाम के पोज से शेयर किया गया है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई हर जगह अपनी बेइज्जती क्यों करवानी। वहीं, दूसरे ने लिखा- भाई उन्हें इंग्लिश में बोलो तब जाकर कुछ काम बन पाएगा।

ये भी पढ़ें:

IPL मैच में चियर लीडर्स को अपने इशारों पर लड़के ने नचाया, Video देख लोग बोले- भाई तो खेल गया

जया किशोरी की बहन को देखा है आपने? सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल