A
Hindi News वायरल न्‍यूज हजारों फीट ऊपर शख्स ने फ्लाइट में यात्रियों को बांटी चाय, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हजारों फीट ऊपर शख्स ने फ्लाइट में यात्रियों को बांटी चाय, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक अप्रत्याशित और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस (6ई) का एक यात्री उड़ान के दौरान साथी यात्रियों को चाय परोसता हुआ दिखाई दे रहा है।

चाय पिलाता शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA चाय पिलाता शख्स

सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस (6ई) का एक यात्री फ्लाइट के दौरान साथी यात्रियों को चाय देता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के अनुसार, चाय परोसने वाले व्यक्ति को इंडियन चाय वाला के नाम से जाना जाता है और इंस्टाग्राम पर उसके 40,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं। व्यक्ति ने यह वीडियो उड़ान के बीच में ही शूट किया और केबिन क्रू की ओर से किसी तरह के विरोध के बिना उसने ऐसा किया।  यह वीडियो Reddit पेज पर भी वायरल हो रहा है, जहां यूज़र्स सवाल कर रहे हैं कि उन्हें फ्लाइट में चाय ले जाने की अनुमति कैसे दी गई। इसके अलावा उन्हें इंडिगो के केबिन क्रू और पायलटों ने क्यों नहीं रोका?

शख्स ने जहाज में परोसा चाय

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हॉट बॉटल में चाय लेकर फ्लाइट में यात्रा कर रहा है। इस दौरान वह चाय को निकालकर ग्लास में भर रहा है और उसे अन्य यात्रियों को पीने के लिए दे रहा है। लोग उसकी ऑफर की हुई चाय पी भी रहे हैं।

वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

इस वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर @indian_chai_wala नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फ्लाइट नहीं ट्रेन हो गई। दूसरे ने लिखा- प्लेन की टिकट का दाम कम हुआ। इस वजह से यह सब देखने को मिल रहा है। तीसरे ने लिखा- प्राइवेट प्लेन हायर किया है, शादी के लिए भाई लोग। 

ये भी पढ़ें:

पंक्चर बना रहा था मेकैनिक, अचानक टायर फटा और उड़ गया अब्दुल, हादसे का Video देख सन्न रह गए लोग

चाय में बटर मिलाकर 50 रुपए में देती है ये लड़की, Video देख भड़के लोग, बोले- सब्जी भी काटकर डाल देतीं दीदी