दुबई में भारतीय मूल के एक ड्राइवर की किस्मत रातों-रात बदल गई है। ड्राइवर रातों-रात करोड़पति बन गया। उस शख्स ने 33 करोड़ की लॉटरी जीती है। युवक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हमारी किस्मत खुल गई है और मेरी लॉटरी लग गई है। युवक 4 साल पहले नौकरी की तलाश में भारत से दुबई गया था। जो एक ज्वेलरी फर्म में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। उसे महीने में 3,200 दिरहम मिलते हैं।
घर में किसी को नहीं हुआ विश्वास
अजय ओगुला ने दुबई में बड़ी रकम जीती है। अजय का घर साउथ इंडिया में है। लॉटरी जीतने के बाद खलीज टाइम्स से बात करते हुए उसने बताया कि वह चार साल पहले भारत से यूएई आया था। खलीज टाइम्स के मुताबिक, "मुझे इस पर यकीन करना ही होगा क्योंकि मैं खबरों में रहूंगा"। वहां उन्होंने बताया कि जब हमने अपने घर में अपनी मां और बहनों को बताया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। जब हमने लॉटरी के बारे में अच्छे से बताया तो कुछ देर के लिए उन्हें लगा कि मैं सच कह रहा हूं"।
नेक काम के लिए पैसे का इस्तेमाल
युवक ने आगे बताया कि वह इस पैसे का इस्तेमाल नेक काम में करेगा। मैं इस राशि से अपना चैरिटी ट्रस्ट बनाऊंगा। जिससे मेरे गांव के लोगों को मदद मिलेगी। गांव में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे। वहीं, 50 साल की एक महिला ने भी इस ड्रॉ में बाजी मारी है। पाउला लीच ने दिहरम 77,777 जीतीं।