A
Hindi News वायरल न्‍यूज रूठी बीवी को मनाना है तो अपना लें शख्स का यह फॉर्मूला, Video देखने के बाद पता चलेगी ये नई ट्रिक

रूठी बीवी को मनाना है तो अपना लें शख्स का यह फॉर्मूला, Video देखने के बाद पता चलेगी ये नई ट्रिक

अपनी रूठी पत्नी को मनाना हो या फिर उसे खुश करना हो तो इस शख्स द्वारा बताए गए इस तरीके पर ध्यान दें। शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाइक पर पत्नी के साथ पति- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बाइक पर पत्नी के साथ पति

शादी के बाद पति-पत्नी में खट्टी-मीठी नोक-झोंक होते रहती है। ऐसे में पत्नी जब रूठ जाती है तो किसी को यह नहीं समझ आता कि उसे मनाएं तो आखिर कैसे मनाएं। ऐसे में एक शख्स ने रूठी बीवियों को मनाने के लिए एक नई ट्रिक का इजाद कर लिया है। अगर आप भी इस ट्रिक को आजमाते हैं तो यकीनन आपकी रूठी हुई बीवी मान जाएगी। शख्स के इस ट्रिक का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जो लोगों को अपनी रूठी पत्नी को मनाने में उसकी मदद करेगा। आगे वीडियो देखने के बाद ही आपको इस नए फॉर्मूले के बारे में पता चल पाएगा।

रूठी बीवी को ऐसे मनाएं

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स की बीवी उससे काफी रूठी हुई है। जिसके बाद वह शख्स उसे मनाने के लिए काफी कोशिशें करता है लेकिन उसकी वाइफ मानने को तैयार ही नहीं होती और बात-बात पर वह नाटक करती है। ऐसे में जब पति-पत्नी को बाहर साथ जाना पड़ा तो भी पत्नी की हरकतें वही सेम रहती है। वह रूठी हुई बाइक पर दूसरी तरफ मुंह किए बैठी रहती है। पति बाहर जाने से पहले उसे खुश देखना चाहता था इसलिए वह अपनी जेब से 500 के कुछ नोट निकालता है और अपनी बीवी को पकड़ा देता है। पैसे मिलते ही बीवी का मिजाज ही बदल जाता है। वह तुरंत पति की शर्ट पकड़ उसकी तरफ बैठ जाती है। पति फिर से एक बार उसे मनाने की कोशिश करता है और जेब से एक और 500 की नोट निकाल उसे पकड़ा देता है। इतने पैसे मिलते ही पत्नी की सारी नाराजगी दूर हो जाती है और वह अपने पति के साथ चिपक कर बाइक पर खुशी-खुशी बैठ जाती है।

लोगों को पसंद आया यह तरीका

पत्नी को मनाने का यह सरल और सबसे अच्छा तरीका लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। लोग कमेंट कर उस शख्स को इस मुसीबत से निजात का तरीका बताने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो पर मजाकिया कमेंट भी किया। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @radioactiveblossom नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 14 लाख लोगों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

लड़की की धारदार तेज गेंदबाजी के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, Video शेयर कर जहीर खान से की तुलना

VIDEO: पत्नी को Alimony का पैसा देने के लिए 80 हजार के चिल्लर लेकर कोर्ट पहुंचा पति