A
Hindi News वायरल न्‍यूज IAS ने छपवाया ऐसा विजिटिंग कार्ड कि मिट्टी में दबाते ही बन जाएगा पौधा, वायरल पोस्ट की हो रही जमकर वाहवाही

IAS ने छपवाया ऐसा विजिटिंग कार्ड कि मिट्टी में दबाते ही बन जाएगा पौधा, वायरल पोस्ट की हो रही जमकर वाहवाही

IAS शुभम गुप्ता ने अपने विजिटिंग कार्ड का फोटो माइक्रोब्लॉगिगंग साइट एक्स पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जब कोई उनके विजिटिंग कार्ड मिट्टी में दबा देगा तो वह पौधा बन जाएगा।

IAS शुभम गुप्ता का विजिटिंग कार्ड- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA IAS शुभम गुप्ता का विजिटिंग कार्ड

पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे विश्व स्तर पर काम हो रहा है। ऐसे में एक IAS ने पर्यावरण को बचाने के लिए बेहद ही अनोखी पहल की है। IAS ने एक ऐसा विजिटिंग कार्ड छपवाया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। दरअसल, IAS का ये दावा है कि उन्होंने जो विजिटिंग कार्ड बनवाया है, उसे अगर मिट्टी में दबा दें तो उसमें से एक गेंदे का पौधा निकलेगा।

कमाल का है ये विजिटिंग कार्ड

अपने इस अनोखे पहल से सोशल मीडिया पर चर्चा में आए IAS का नाम शुभम गुप्ता है। जो महाराष्ट्र में सांगली-मिरज-कुपवाड़ नगर निगम के नगर आयुक्त हैं। शुभम ने अपना विजिटंग कार्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। साथ में कैप्शन लिखा है- अब से मेरे कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को यह कार्ड दिया जाएगा। जिसे जमीन में दबाने के बाद इसमें से गेंदे का पौधा निकलेगा।

IAS के इस पहल की लोगों ने की तारीफ 

शुभम गुप्ता के इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 8 लाख लोगों ने देखा और 11 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोग शुभम गुप्ता के इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हर छोटे-बड़े पहल से इस पर्यावरण में जरूर बदलाव होगा। दूसरे ने लिखा- क्या इस कार्ड को बनाने वाले शख्स का कॉन्टैक्ट नंबर मिल सकता है? तीसरे ने लिखा- बहुत ही अच्छी पहल है, ऐसे रिसाइकिल होने वाले कार्ड्स कहां छपेंगे, इसका पता हमें भी बता दीजिए। एक अन्य यूजर ने इस आइडिया को लेकर लिखा कि आप डिजिटल के इस जमाने में विजिटिंग कार्ड बांट रहे हैं। इससे अच्छा होगा कि आप सभी लोगों को एक पौधा बांट दें। 

ये भी पढ़ें:

VIDEO: टॉयलेट में बैठे-बैठे ही जूम मीटिंग में जुड़ गए नेताजी, ऐसी हालत में देख शर्म से पानी-पानी हुए लोग

Kalki फिल्म की Bujji Car में बैठे आनंद महिंद्रा, 6000 किलो की कार का लिया टेस्ट ड्राइव, देखें स्वैग से भरा ये Video