A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस ताले को खोलने का सही कोड क्या है? IAS अफसर ने लोगों से पूछा दिमाग घुमाने वाला सवाल

इस ताले को खोलने का सही कोड क्या है? IAS अफसर ने लोगों से पूछा दिमाग घुमाने वाला सवाल

IAS अफसर ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर ताले के सही कोड के बारे में पूछा। अफसर के सवाल पर यूजर्स ने कुछ ऐसा जवाब दिया।

तालो को खोलने के लिए सही कोड बताएं।- India TV Hindi Image Source : TWITTER तालो को खोलने के लिए सही कोड बताएं।

IAS अधिकारी अवनीश शरण अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वह ट्विटर पर लगातार कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। कुछ ट्वीट्स उनके बहुत ही मजेदार होते हैं तो कुछ बहुत बड़ी सीख देने वाले भी होते हैं। IAS के पोस्ट पर बहुत सारे लोग कमेंट कर रिप्लाई करते हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर किया है। उसमें उन्होंने एक ताले का लॉक कोड पूछा है। जो तस्वीर IAS अफसर ने शेयर किया है उसका उत्तर बताना इतना आसान नहीं है। 

ताले के लॉक का सही कोड बताएं

IAS अफसर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक ताला बना हुआ है और ताले के बगल में कुछ नंबर्स दिए गए हैं। ये नंबर्स 5 लाइनों में दिख रहे हैं। इनमें से कोई एक सही नंबर है जो हमें चुनना है। इस नंबरों को चुनने के लिए तस्वीर के सबसे दाईं ओर 5 हिंट्स भी दिए गए हैं। इन हिंट्स को ध्यान से पढ़ना है और ताले के लॉक का सही कोड नंबर का पता लगाना है। हिंट में सबसे पहले लिखा हुआ है कि सबसे दाईं ओर पर एक नंबर सही है। दूसरे हिंट में लिखा है- एक नंबर सही है लेकिन उसकी जगह गलत है। तीसरे हिंट में लिखा है- दो नंबर सही हैं लेकिन वह गलत जगह पर हैं। चौथे हिंट में लिखा है- कुछ भी सही नहीं है। पांचवें हिंट में लिखा है एक नंबर सही है लेकिन वह गलत जगह पर है।

IAS के सवाल पर आया यूजर्स का जवाब

इस पहेली को हल करना एक बहुत बड़ा टास्क है और इसे हल करने के लिए तेज दिमाग का खोपड़ा चाहिए। IAS अफसर के इस सवाल का जवाब कई लोगों ने दिया है कुछ लोगों ने लिखा है- कि इसका सही उत्तर 062 है तो कई लोगों ने इसका सही उत्तर 021 बताया लेकिन इसका सही उत्तर अधिकत्तर लोगों ने 062 भी बताया। जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने इसका जवाब 042 बताया। कई लोगों ने तो IAS अफसर के सवाल पर कुछ तार्किक जवाब भी दिए। जैसे एक यूजर ने लिखा- हम ताले को चाभी से खोल लेंगे, कोड की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:

"ये हमारी जमीन है तुम्हारी नहीं, तुमलोगों को कन्नड़ बोलना ही पड़ेगा", हिंदी बोलने पर ऑटो ड्राइवर ने लड़कियों को गाड़ी से उतारा

शुभमन गिल की सेंचुरी के बाद जमकर ट्रोल हुए KL Rahul, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़