A
Hindi News वायरल न्‍यूज इतना भारी मिस्टेक किसने कर दिया! PUMA के आउटलेट को बना दिया PVMA, लोग बोले - कोई बात नहीं सिर्फ 19-20 का फर्क है

इतना भारी मिस्टेक किसने कर दिया! PUMA के आउटलेट को बना दिया PVMA, लोग बोले - कोई बात नहीं सिर्फ 19-20 का फर्क है

स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से दुकानों पर लिखे गए नाम गलत हो जाते हैं। जिससे दुकान के नाम बेतुके और मजाकिया दिखते हैं। ऐसा छोटे-मोटे दुकानों के साथ तो होना आम बात है लेकिन ऐसी गलती किसी बड़े ब्रांड के साथ हो जाए तब तो उसे गलत नाम की वजह से ही भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

गलत नाम के साथ खुला प्यूमा का स्टोर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA गलत नाम के साथ खुला प्यूमा का स्टोर

PUMA एक विश्व विख्यात कंपनी है। जो स्पोर्ट्सवियर के साथ-साथ अपने शानदार जूतों के कलेक्शन और उसकी मजबूती के लिए जानी जाती है। दुनिया के कोने-कोने में PUMA के आउटलेट आपको दिख जाएंगे। PUMA वह कंपनी है, जहां के प्रोडक्ट्स सिर्फ उसके नाम से ही बिक जाते हैं। यानी आज PUMA कंपनी के प्रति उसके ग्राहकों की वफादारी सिर्फ उसके नाम से ही बनी हुई है। लोग PUMA के नाम पर ही कंपनी के प्रोडक्ट्स पर अपना भरोसा जताते हैं और आंख बंद कर फिक्स प्राइस पर उसके प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। 

एक छोटी सी गलती और हो गया सत्यानाश

सोचिए तब क्या होगा, जब कोई इतने बड़े ब्रांड के नाम के साथ ही खिलवाड़ कर दे। कुछ ऐसा ही हुआ हैदराबाद में खुले एक PUMA के आउटलेट के साथ। जहां प्यूमा के स्टोर पर उसके ब्रांड का नाम स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से किसी ने गलत लिखा दिया। जिससे उस कंपनी का नाम PUMA की जगह PVMA हो गया। स्टोर पर लिखे नाम की स्पेलिंग तो गलत है लेकिन उस पर लगा हुआ Logo बिल्कुल सही दिख रहा है और ये Logo कंपनी की सही पहचान बता रही है। लेकिन गलत नाम की वजह से उस ब्रांड की वैल्यू बिल्कुल जीरो हो चुकी है। लोग कंपनी के विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने लगे हैं। गलत स्पेलिंग की वजह से लोग उस स्टोर में जाने से भी घबरा रहे हैं। लोग सोच रहे हैं कि अगर ये स्टोर नकली निकला तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई PUMA स्टोर की तस्वीर 

हैदराबाद में गलत नाम के साथ खुले PUMA स्टोर की फोटो किसी ने खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गलत नाम वाले आउटलेट की तस्वीर जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब से सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। पोस्ट का कमेंट बॉक्स मजेदार मीम्स और जोक्स से भरा हुआ है। कई लोग तो गलत नाम की वजह से उस स्टोर पर जाने से घबरा रहे हैं। इस वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। हमने यह तस्वीर सोशल साइट एक्स पर कनिका नाम की यूजर के अकाउंट से लिया है। जिन्होंने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा- मैंने अभी इस प्यूमा स्टोर को गलत स्पेलिंग के साथ देखा, यह किसने किया? इस पोस्ट को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन

 

ये भी पढ़ें:

पहले बचाया और फिर खुद ही कूट दिया, वायरल Video देखकर आपकी नहीं रुकेगी हंसी

रशियन महिला को देखकर शख्स बोला '6000 रुपये', उसके पति ने फिर लगा दी क्लास