A
Hindi News वायरल न्‍यूज भारत में शादी के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेने में कितना खर्च आता है?

भारत में शादी के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेने में कितना खर्च आता है?

अगर आपको भी अपनी शादी में हेलीकॉप्टर बुक करनी है तो यहां पढ़िए- कैसे बुक होता है हेलीकॉप्टर और कुल कितना खर्च आता है।

ऐसे बुक करें शादी में हेलीकॉप्टर।- India TV Hindi Image Source : QUORA ऐसे बुक करें शादी में हेलीकॉप्टर।

Helicopter booking price for wedding: शादियों का सीजन चल रहा है। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने की फिराक में रहता है। कोई स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देता है तो कोई प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाता है। इन सबसे अलग हटकर आज कल शादियों में हेलीकॉप्टर किराए पर लाने का भी चलन आ गया है। लोग आज कल शादी के बाद विदाई में दुल्हन को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लाते हैं। ऐसे में आपके पार्टनर को आपकी शादी पूरी जिंदगी याद रहती है। अगर आप भी अपनी शादी में कुछ ऐसा ही स्पेशल करना चाहते हैं तो यहां पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं। 

ऐसे करें हेलीकॉप्टर बुक

हेलीकॉप्टर बुक करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप किसी भी गाड़ी की तरह इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है। बस आपको किसी भी ट्रैवल एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करना होगा। आज कल ऐसी कई एजेंसियां हैं जो इस तरह की सुविधा दे रही हैं।

Image Source : Quoraऐसे बुक करें शादी में हेलीकॉप्टर।

ऐसे तय होता है हेलीकॉप्टर का खर्चा

हेलीकॉप्टर का खर्चा सीट, दूरी और घंटे के हिसाब से तय होता है। आजकल जो हेलीकॉप्टर चलन में है वह पायलट समेत तीन सीटों वाला ज्यादा चल रहा है। वहीं, हेलीकॉप्टर का किराय दूरी के हिसाब से भी तय होता है। अगर आपको ज्यादा दूर जाना है तो इसकी फीस ज्यादा होगी। घंटे के लिहाज से आपको मिनिमम 2 घंटों तक का किराया देना पड़ेगा। यदि आपको इससे ज्यादा समय के लिए चाहिए तो हर घंटे आपके किराया बढ़ता ही जाएगा और आपको हर घंटे के हिसाब से ही भुगतान करना पड़ेगा।

इतना आएगा पूरा खर्चा

कई एजेंसियों से संपर्क करने के बाद यह पता चला कि हेलीकॉप्टर को आपको कम से कम दो घंटों के लिए बुक करना होगा। इसमें दो से ढाई लाख तक का खर्चा आता है और अगर दो घंटे से ज्यादा देर तक के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए तो प्रति घंटे इसका चार्ज 50-60 हजार रुपए तक बढ़ता जाएगा। 

ये भी पढ़ें:

सड़क पर लोट-लोटकर नागिन डांस करने लगीं ये देसी भाभियां, Video देख लोग बोले- ये हैं हरियाणा की असली लुगाई

Optical Illusion: इस तस्वीर में क्या गलत है बताइए, अभी तक कोई नहीं बता पाया, आपने बता दिया तो कहलाएंगे सुपर स्मार्ट