A
Hindi News वायरल न्‍यूज देख रहा बिनोद! कितनी बदल गई है मोनालिसा, कहां महाकुंभ में माला बेच रही थी अब एक-एक रील पर आ रहे लाखों व्यूज

देख रहा बिनोद! कितनी बदल गई है मोनालिसा, कहां महाकुंभ में माला बेच रही थी अब एक-एक रील पर आ रहे लाखों व्यूज

सोशल मीडिया पर इस वक्त महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा खूब छाई हुईं हैं। ऐसे में उनके हर रील पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ रहे हैं। हर रोज वे इंस्टाग्राम पर अपने 2-3 वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं।

मोनालिसा- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA मोनालिसा

महाकुंभ शुरू हुआ और श्रद्धालुओं के साथ-साथ यूट्यूबर्स और मीडिया वालों का भी जामवाड़ा लगा। इसी बीच एक यूट्यूबर के कैमरे में कैद हुई मोनालिसा। यूट्यूबर ने मोनालिसा का इंटरव्यू लेते  वीडियो बनाया। जो रातों-रात इतना वायरल हुआ कि उसके बाद से मोनालिसा की किस्मत ही बदल गई। चारों तरफ मोनालिसा की खूबसूरती के चर्चे होने लगे। हर एक मीडिया हाउस वालों ने उसका इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया और देखते ही देखते मोनालिसा ने ग्लैमरस दुनिया में कदम भी रख दिया। मोनालिसा के वायरल होने के बाद उसे बॉलीवुड से भी ऑफर मिलने लगे। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने तो मोनालिसा के साथ एक फिल्म भी बनाने के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया।

फिल्मों की शूटिंग से पहले मोनालिस की पढ़ाई-लिखाई और एक्टिंग की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई। लोगों की नजरों में बने रहने के लिए मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर रील भी बनाना शुरु कर दिया। अब मोनालिसा के इतने फैन्स हो चुके हैं कि उनके एक-एक रील पर लाखों व्यूज मिल रहे हैं।  हाल में ही उनके कई रील सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसे लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिले। कुछ रील्स में तो ये आंकड़ा 10 लाख के भी पार चला गया।

अब इस वायरल रील को ही देख लीजिए। जिसे 10 लाख से ज्यादा व्यूज और 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वायरल रील में मोनालिसा ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ प्रार्थना गाती को गाते हुए नजर आ रही हैं।

आगे एक और रील देखने को मिली। जिसमें मोनालिसा ‘दिल में उतर कर देखो ना’ गाने पर लिप सिंक करती नजर आईं।  मोनालिसा के इस रील पर 8 लाख से भी ज्याद व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 

सुर्खियों में छाने के बाद मोनालिसा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं। वे हर रोज लगभग 2-3 रील बनाकर अपने अकाउंट से पोस्ट करते रहती हैं। हाल में ही उनकी एक पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रही। जिसमें वे गणेश जी के मंदिर के पास बैठकर हाथ जोड़े अपने फोटो खिंचवाई है। उनके इस पोस्ट पर भी लाखों व्यूज और 15 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

ये कौन सी पूजा हो रही! सत्यनारायण की कथा सुनने गईं आंटी ने जमा दिया अपना प्रोग्राम, भोजपुरी गाने पर खूब लचकाई कमर

लड़की ने झोपड़े में बुलाया, अंदर ले जाकर जो नजारा दिखाया वह देख फटी रह गई लोगों की आंखें