A
Hindi News वायरल न्‍यूज Optical illusion test: इस पेड़ पर कितने खरगोश हैं? मास्टरमाइंड लोग भी नहीं दे पाए जवाब, एक बार आप प्रयास करें

Optical illusion test: इस पेड़ पर कितने खरगोश हैं? मास्टरमाइंड लोग भी नहीं दे पाए जवाब, एक बार आप प्रयास करें

फोटो को आप ध्यान से देखिए और कम से कम 10 सेकेंड लीजिए। इसके बाद आप बताइए कि इस फोटो में कितने खरगोश हैं?

brain game- India TV Hindi Image Source : BRIGHT SIDE कितने खरगोश है?

इंटरनेट के युग में एक से बढ़कर एक खेल आ गए हैं। कुछ खेल ऐसे होते हैं जो देखने में बहुत आसान लगते हैं लेकिन अच्छे लोग इसमें हार मान लेते हैं। इस खेल में वही सही उत्तर बता सकता है जिसकी नजरें बहुत तेज होती हैं। ऐसे में आप भी इस गेम को खेल सकते हैं और अगर आपको इसका सही जवाब मिल गया तो माना जाएगा कि आपकी नजर बहुत तेज है।

आराम से बताइए कितने खरगोश हैं?
इस फोटो को आप ध्यान से देखिए और कम से कम 10 सेकेंड लीजिए। इसके बाद आप बताइए कि इस फोटो में कितने खरगोश हैं? आसान भाषा में समझिए कि फोटो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि पेड़ तो आसानी से समझ में आ रहे हैं लेकिन इन सबके बीच आपको सभी खरगोश की संख्या का गिनना है। आप इस गेम को अपने बच्चों या किसी के साथ भी खेल सकते हैं। इस प्रकार के गेम से दिमाग तेज हो सकता है क्योंकि इसमें दिमाग को एक जगह रखना होता है जिससे हम फोटो को आसानी से सॉल्व कर सकें।

क्या आपने हार मान लिया?
अगर आपने हार मान लिया है तो हम आपको बताएंगे कि इस फोटो में कितने खरगोश हैं, जिसने सभी का दिमाग खराब कर दिया है। आमतौर पर लोग इस खेल में नहीं हारते क्योंकि कुछ समय बाद यह खेल बहुत ही आसान हो जाता है। फिर आसानी से फोटो को सॉल्व कर दिया जाता है। इस गेम को अक्सर खेलने से अभ्यास भी बन जाता है। खैर, हमने आपके लिए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को हमने लाल रंग से घेरा है, जिसे ध्यान से देखने पर समझ आ जाएगा कि इसमें तीन खरगोश नजर आ रहे हैं। अगर आपको लगता है कि इसमें तीन से अधिक खरगोश हैं तो आप गिन कर कॉमेंट जरूर करें।