A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: गांव वालों के इस देसी जुगाड़ के सामने गीजर भी फेल, बिजली की भी जरूरत नहीं, झटपट पानी हो जाएगा गर्म

Video: गांव वालों के इस देसी जुगाड़ के सामने गीजर भी फेल, बिजली की भी जरूरत नहीं, झटपट पानी हो जाएगा गर्म

पानी को गर्म करने के लिए लोग आमतौर पर गीजर या फिर इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गांव के इस देसी जुगाड़ से आपको पता चलेगा कि बिना बिजली खर्च किए भी आप पानी को तुरंत ही गर्म कर सकते हैं।

पानी गर्म करने वाले देसी जुगाड़ के बारे में बताती महिला- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA पानी गर्म करने वाले देसी जुगाड़ के बारे में बताती महिला

सोशल मीडिया पर एक से एक जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जहां लोगों को नई-नई चीजें देखने को मिलती हैं। हाल में वायरल हो रहे इस वीडियो में भी आज आपको बहुत ही नई और अनोखी चीज देखने को मिलेगी। जिसमें पानी गर्म करने का जबरदस्त जुगाड़ दिखाया गया है। पानी को गरम करने के लिए ना अब किसी गीजर की जरूरत पड़ेगी और ना ही बिजली बिल का कोई झंझट होगा। झटपट कुछ ही सेकेंड्स में बाल्टी भर पानी गरम हो जाएगा। 

पानी गर्म करने का यह देसी जुगाड़ हो रहा वायरल

आमतौर पर हम पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं या फिर इमर्शन रॉड। लेकिन इस वायरल वीडियो में यह दिखाया गया है कि गांव में किस तरह लोग बिना बिजली के पानी एक झटके में गर्म कर लेते हैं। वीडियो में आपको एक महिला दिखाई दे रही होगी। जो इस गांव की तकनीक के बारे में लोगों को बताते हुए नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला गांव में इस्तेमाल होने वाले देसी जुगाड़ के बारे में बता रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि बिना किसी बिजली कनेक्शन के ही पानी एक बर्तन के अंदर गर्म हो रहा है। वीडियो में महिला एक बर्तन दिखाती है। जिसके अंदर आग जलाया गया है। आग की वजह से वह बर्तन गर्म हो जाता है। ऐसे में जब बर्तन के एक तरफ ठंडा पानी डाला जाता है, तो दूसरी तरफ से वह पानी गर्म होकर निकलता है। गांव के इस देसी जुगाड़ को देखकर लोग हैरान रह गए। 

वीडियो देख देसी जुगाड़ से प्रभावित नजर आए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aggnesgaming11 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब साढ़े 8 लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर इस देसी जुगाड़ के साथ-साथ महिला की खूबसूरती की भी तारीफ की है। वहीं कई लोगों ने इस देसी जुगाड़ को बहुत पुराना बताया और कहा कि ऐसा हमारे घर पर भी है। 

ये भी पढ़ें:

बाप रे इतनी ठंड! झील में पड़े-पड़े जम गया मगरमच्छ, वायरल Video देख हैरत में पड़े लोग

Swiggy Girl Video: सोशल मीडिया पर छाई ये लड़की, बताया अपनी जॉब का सबसे टफ पार्ट