A
Hindi News वायरल न्‍यूज पाकिस्तान वालों की यह टेक्नोलॉजी देखी आपने? Video देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे

पाकिस्तान वालों की यह टेक्नोलॉजी देखी आपने? Video देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे

अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखे के बाद आप पूरी तरह से हैरान होने वाले हैं। पशुओं के लिए चारा काटने का ऐसा तरीका आपने आज से पहले कभी नहीं देखा होगा।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा कभी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर दिन अपने यूजर्स को किसी न किसी पोस्ट के जरिए हैरान कर ही देता है। आप सोशल मीडिया पर अगर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी उन्हीं यूजर्स की लिस्ट में होंगे जिनकी फीड पर हर दिन कुछ न कुछ अलग और अनोखा आता ही रहता है। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होता है। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दोनों का मिश्रण देखने को मिलेगा। इसमें खतरनाक जुगाड़ देखने को मिलेगा। आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आपने कभी न कभी लोगों को पशुओं के लिए चारा काटते हुए देखा होगा। खेतों से लाए हुए घास को एक मशीन के जरिए काटते हुए देखा ही होगा या फिर खुद भी कभी काटा होगा। वायरल वीडियो में वही काम हो रहा है मगर उसका तरीका बहुत ही अलग है। वीडियो में नजर आ रहा है कि चारा मशीन के बिल्कुल ऊपर एक बाइक को लगाया गया है। बाइक का पहिया चारा मशीन के बिल्कुल ऊपर है जिससे उसके साथ मशीन भी घूम सके। वहीं दो लोगों ने एक डंडे के जरिए बाइक को आसमान में टांगा हुआ है। उस बाइक पर एक शख्स भी बैठा है जो बाइक की रेस दे रहा है। और इस तरह चारा मशीन से चारा काटा जा रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर Jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर 'पाकिस्तानी टेक्नोलॉजी' लिखा हुआ है और कैप्शन में लिखा है, 'पूरी दुनिया हैरान है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखन के बाद एक यूजर ने लिखा- पेट्रोल भेजूं। दूसरे यूजर ने लिखा- मकसद टेक्नोलॉजी। तीसरे यूजर ने लिखा- यह दुनिया बिगनर्स के लिए नहीं है।

ये भी पढ़ें-

बड़े खतरनाक लोग हैं! कुत्ते से मजे लेने लग गया शख्स, Video देखकर आपको आ जाएगी हंसी

असली मल्टीटास्किंग तो ये अंकल निकले यार, फोटो देखकर आप भी यही कहेंगे