अंकल और आंटी जी का जलवा देखा आपने? Video तो सोशल मीडिया पर मचा रहा है बवाल
एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अंकल और आंटी जी स्पोर्ट्स बाइक पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ ना कुछ तो वायरल होता ही रहता है। आप भी सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल वीडियो को देखकर अपना अच्छा-खासा मनोरंजन करते होंगे। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपको पता है कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक ऐसा अड्डा है जहां ऐसे कंटेंट की कोई कमी नहीं रहती है। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल और आंटी जी अपना जलवा दिखा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वीडियो ने खूब सारे लाइक्स भी बटोरे हैं। आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सड़क पर आप जब भी किसी स्पोर्ट्स बाइक को देखते होंगे तो उसे कोई ना कोई युवा लड़का या लड़की ही चलाती दिखती होगी। बाइक अधिकतर तो लड़के ही चलाते हैं मगर कभी-कभी कोई लड़की भी स्पोर्ट्स बाइक चला लेती है। लेकिन अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें तो कुछ अलग ही नजारा नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो नजर आ रहा है कि एक अंकल जिनकी दाढ़ी भी पूरी तरह से सफेद हो चुकी है, वो स्पोर्ट्स बाइक चला रहे हैं। उनके पीछे आंटी जी बैठी हुई हैं और दोनों कहीं जा रहे हैं। सड़क से गुजरते एक शख्स ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rancibridalmakeup नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 लाख 22 हजार 868 लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- ऐसा होना चाहिए कपल गोल्स। दूसरे यूजर ने लिखा- ये बाइक इन्हें और भी जवान बना रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे अपनी 60 के उम्र में यही स्वैग चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा- ऐसे बाइक्स को ऐसे ही राइडर्स की जरूरत है।
ये भी पढ़ें-