A
Hindi News वायरल न्‍यूज गाड़ी को रेलगाड़ी समझ लिया है क्या? सवारी गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, देखें वायरल Video

गाड़ी को रेलगाड़ी समझ लिया है क्या? सवारी गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, देखें वायरल Video

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ऐसा कुछ नजर आ रहा है जो आपने आज से पहले कभी किसी गाड़ी या फिर ऑटो में नहीं देखा होगा। वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

हर दिन सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तमाम वीडियो और फोटो को लोग पोस्ट करते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ पेज तो इसलिए ही बनाया हुआ है ताकि वो दुनिया की तमाम अतरंगी, अनोखी और ध्यान खींचने वाली चीजों को उस पर पोस्ट कर सके हैं। उन्हीं में से कुछ वीडियो और फोटो फिर वायरल भी होते हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर देखते हैं। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी अनोखा है। वीडियो में दिखने वाला नजारा आपने अपनी आंखों से पहले शायद ही कभी देखा होगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक गाड़ी को शख्स चलाकर कहीं जा रहा है। उस गाड़ी में कुछ लोग भी बैठे हुए हैं मगर हैरानी इस बात की है कि लोग गाड़ी के छत पर भी बैठे हुए हैं, लोग गाड़ी के बोनट पर भी बैठे हुए हैं, लोग बगल में लटके हुए भी हैं। इतने लोगों को गाड़ी, गाड़ी की छत और बोनट पर बैठाने के बाद भी ड्राइवर गाड़ी को सही चला रहा है, यह हैरान करने वाली बात है। कई लोग तो यह भी सोच रहे हैं कि इसे बाहर का दिख कैसे रहा है। वीडियो कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं है मगर कमेंट में कोई मध्यप्रदेश का बता रहा है तो कोई बांग्लादेश का बता रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जोरदार।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा तो है ही, साथ में 87 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सवारी बोल रही होगी कि हां भैया आगे से लेफ्ट। दूसरे यूजर ने लिखा- ड्राइवर तो गूगल मैप देखकर चला रहा होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- ड्राइवर के लिए रिस्पेक्ट है। चौथे यूजर ने लिखा- ड्राइवर बोल रहा होगा कि बहुत जगह है।

ये भी पढ़ें-

बनारस का बंदर ये काम भी कर सकता है, आज से पहले नहीं देखा होगा ऐसा कुछ, देखें Video

नहीं ये न हो पाएगा! शख्स ने बाइक पर किया स्टंट, Video देख लोगों ने किया कमेंट