'पिज्जा', यह एक ऐसा फास्ट फूड है जो अधिकतर लोगों को खाना पसंद होता है। खासतौर पर बच्चे तो पिज्जा को खाना काफी पसंद करते हैं। मार्केट में कई-कई बड़ी कंपनियां तो हैं ही जो पिज्जा बेचती हैं मगर उसके अलावा कई छोटे दुकानदार भी मौजूद हैं जो खुद पिज्जा बनाकर लोगों को कम प्राइस में बेचती हैं। आपने भी अब तक कई तरह के पिज्जा को ट्राई कर लिया होगा और उनमें से कुछ आपके फेवरेट भी बन चुके होंगे। लेकिन चीन में एक ऐसा पिज्जा बेचा जा रहा है जिसके बारे में जानकर आपके होश का उड़ना तय है। आइए आपको उस पिज्जा के बारे में बताते हैं।
मेंढक वाला पिज्जा कभी देखा है?
आपने आज तक वेज के साथ नॉन-वेज पिज्जा भी खाया होगा लेकिन शायद ही कभी मेंढक वाले पिज्जा के बारे में सुना होगा। याहू वेबसाइट के मुताबिक चीन में एक कंपनी ऐसा पिज्जा बेच रही है जो थिक क्रस्ट होता है। नीचे लाल सॉस बेस होता है तो वहीं ऊपर एक पूरा तला हुआ बुलफ्रॉग रखा जाता है। ब्लैक ओलिव्स को उबले हुए अंडे के दो हिस्सों पर रखकर उसे मेंढ़क की आंख के तौर पर पिज्जा पर रखा जाता है। इस पिज्जा से जुड़ा हुआ एक पोस्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देखने को मिला।
यहां देखें वह पोस्ट
आपको यह भी बता दें कि याहू वेबसाइट ने अपनी खबर में कोरियाई समाचार आउटलेट मैइल बिजनेस न्यूजपेपर का हवाला देते हुए लिखा है, 'पिज्जा को डंगऑन और ड्रैगन्स के सहयोग से लॉन्च किया गया है और इसका नाम लोकप्रिय गेम के पात्रों में से एक के नाम पर "गोब्लिन पिज्जा" रखा गया है। कुछ अन्य वेबसाइट्स की मानें तो चीन में इस पिज्जा की शुरुआत 21 नवंबर को हुई है मगर यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कब तक उसे बेचना जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें-
महिला ने बताया सुई में धागा डालने का जुगाड़, Video हुआ वायरल तो लोग लेने लगे मजे
सीधी बात नो बकवास! दुकान पर लगे बोर्ड की फोटो देखकर हंसने लगेंगे आप, तस्वीर हो रही है वायरल