समय के साथ लगता है कौआ भी Update हो गया, सिगरेट पीते कौवे का मजेदार Video हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में कौआ सिगरेट पीते हुए नजर आ रहा है।
अपने बचपन में सभी ने प्यासे कौवे की कहानी जरूर सुनी होगी। जी हां वही कहानी जिसमें एक कौवे को काफी प्यास लगी होती है। वह हर तरफ अपने लिए पानी की तलाश करता है मगर कहीं उसे कुछ दिखाई नहीं देता है। फिर अचानक उसकी नजर एक मटके पर पड़ती है जिसमें थोड़ा पानी होता है। मगर पानी तक कौवे की चोच नहीं पहुंचती है। और फिर वह पानी पीने के लिए अपना दिमाग दौड़ाता है। कौवा फिर उसमें कंकड़ डालने लगता है, थोड़ी देर बाद पानी ऊपर आ जाता है और वह उसे पी लेता है। अब सोशल मीडिया पर कौवे का एक नया वर्जन देखने को मिला है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सिगरेट पीते हुए दिखा कौवा
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच अब एक कौवे का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक कौवा आपको किसी साइकिल की सीट पर बैठा हुआ नजर आएगा। उसकी चोच पर ध्यान देंगे तो उसमें एक जलता हुआ सिगरेट नजर आएगा। यह तो स्पष्ट है कि किसी शख्स ने उसके चोच में यह सिगरेट फंसाई है। मगर हैरान करने वाली बात यह है कि कौवा भी उस सिगरेट को अपनी चोच में लिए मस्ती से सीट पर बैठा हुआ है। वीडियो इसी कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @vivek_1052 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 54 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये मॉर्डन कौवा है। दूसरे यूजर ने लिखा- मॉर्डन जमाने का मॉर्डन कौवा। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई इस युग में कुछ भी असंभव नहीं है।
ये भी पढ़ें-