हम लोग पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं। हमारा आधा से अधिक काम टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर करता है। आप जिस माध्यम से इस खबर को पढ़ रहे हैं, वह भी टेक्नोलॉजी है तो आप जिस मोड के जरिए ट्रैवल करते हैं, वो भी टेक्नोलॉजी है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो हम लगभग अपना सारा काम टेक्नोलॉजी की मदद से करते हैं। बस कुछ ही काम है जो हम अपने हाथों से करते है। जैसे खाना बनाना, खुद को तैयार करना और हां बाथरूम भी इंसान ही साफ करते हैं। लेकिन वो समय ज्यादा दूर नहीं है जब ये काम किसी रोबोट से कराया जाने लगेगा। इसका एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल भी रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या दिखा?
भारत के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को लगभग हर इंसान जानता है। वो एक ऐसा बिजनेसमैन हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर ऐसे वीडियो शेयर करते हैं जो लोगों के काम की हो सकती है या फिर लोगों को हैरान कर सकता है। ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने एक बार फिर से शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मशीन दरवाजा बाथरूम का दरवाजा खोलता है और अंदर प्रवेश करता है। इसके बाद वह पूरा बाथरूम साफ करता हुआ नजर आता है। इसके बाद दरवाजा खोलकर बाहर चला जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार लगा दी। एक यूजर ने लिखा- इनको भी टिप मिलेगी। दूसरे यूजर ने लिखा- फर्क सिर्फ इतना है, अगर कोई इस्तेमाल करना चाहता है तो साफ करने वाले कहते हैं कि भैया थोड़ा 15-20 मिनट बाद आना। ऐसा नहीं होगा। तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- रोबोट जैनिटर सुपर है लेकिन इस होटल के बाथरूम में CCTV है।
ये भी पढ़ें-
बॉलर का अजीबो-गरीब एक्शन देख छूट जाएगी आपकी हंसी, Video सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
Spiderman घर वापसी! भजन पर तबला बजाते स्पाइडरमैन का Video वायरल, लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स