A
Hindi News वायरल न्‍यूज Haryana News: एक बैठक के दौरान महिला पुलिसकर्मी पर भड़कीं हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, देखें वायरल वीडियो

Haryana News: एक बैठक के दौरान महिला पुलिसकर्मी पर भड़कीं हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष, देखें वायरल वीडियो

Haryana News: वीडियो में भाटिया को महिला पुलिसकर्मी से कहते सुना जा सकता है, ‘‘तुम उसे (व्यक्ति को) थप्पड़ मार सकती थी। तुमने लड़की का तीन बार मेडिकल टेस्ट करवाया। बाहर निकल जाओ। तुम्हारे विरुद्ध विभागीय जांच होगी।”

Haryana- India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB During a meeting the chairperson of the Haryana Womens Commission got angry on the woman policeman

Haryana News: हरियाणा राज्य महिला आयोग और एक महिला पुलिस अधिकारी के बीच एक वैवाहिक विवाद को लेकर शुक्रवार को तीखी नोकझोंक हो गई और इस दौरान आयोग की अध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को बाहर जाने को कहा और विभागीय जांच की चेतावनी दे डाली।

रेनू भाटिया और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बैठक

यह कथित घटना, हरियाणा के कैथल में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया और पुलिस अधिकारियों के बीच एक बैठक के दौरान हुई। वीडियो में भाटिया को महिला पुलिसकर्मी से कहते सुना जा सकता है, ‘‘तुम उसे (व्यक्ति को) थप्पड़ मार सकती थी। तुमने लड़की का तीन बार मेडिकल टेस्ट करवाया। बाहर निकल जाओ। तुम्हारे विरुद्ध विभागीय जांच होगी।”

'पुलिसकर्मी ने लड़की की तीन बार मेडिकल टेस्ट करवाई'

अधिकारी द्वारा विरोध जताने पर, भाटिया ने कहा कि पुलिसकर्मी ने लड़की की तीन बार मेडिकल टेस्ट करवाई लेकिन व्यक्ति का परीक्षण नहीं करवाया। अधिकारी ने इस पर जवाब देने का प्रयास किया तो भाटिया ने थाना प्रभारी को उसे बाहर ले जाने को कहा। महिला अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यहां अपमानित होने के लिए नहीं आए हैं।’’

‘आप यहां लड़की की बेइज्जती के लिए आए हैं?’’

इसके जवाब में भाटिया ने कहा, ‘‘आप यहां लड़की की बेइज्जती के लिए आए हैं?’’ विवाद बढ़ता गया और अधिकारी ने पूछा कि उसने लड़की को कैसे अपमानित किया, जिस पर भाटिया ने पूछा कि उन्होंने उसका तीन बार परीक्षण क्यों करवाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाटिया ने महिला अधिकारी से कहा, ‘‘मुझसे बहस मत करो और बाहर जाओ।’’ भाटिया ने व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट करवाने को कहा था और आदेश का पालन नहीं होने पर वह नाराज थीं।

'व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा'

बाद में भाटिया ने मीडिया से कहा कि व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा। भाटिया ने मीडिया से कहा, ‘‘आपने देखा कि मैंने जब उससे (महिला पुलिस अधिकारी) पूछा कि उसने (व्यक्ति का) मेडिकल टेस्ट क्यों नहीं करवाया तो उसने किस तरह से बात की।’’