सोशल मीडिया की नजर से कोई नहीं बच सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसमें अलग-अलग चीजें देखने को मिलती है। कभी लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो किसी दिन जुगाड़ और मस्त डांस का वीडियो वायरल होता है। आपने सोशल मीडिया पर डांस के कई वायरल वीडियो देखे होंगे लेकिन शायद ही आपने कभी किसी मंत्री को मस्ती में झूमकर डांस करते हुए देखा होगा। अभी सोशल मीडिया पर हरियाणा के एक मंत्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक शादी के फंक्शन का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कई लोग एक साथ पंजाबी गाने पर अपने अंदाज में डांस कर रहे हैं। उन्हीं लोगों के बीच में एक शख्स नजर आता है जिन्होंने महरून रंग की सदरी पहना हुआ है। वो कोई आम शख्स नहीं बल्कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा हैं जो पंजाबी गाने पर झूमकर डांस कर रहे हैं। वो खुद तो डांस कर ही रहे हैं, अपने साथ सभी रिश्तेदारों को भी डांस कर रहा हैं। उनके इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा वो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो महिपाल ढांडा के साले की शादी का है। जब मंत्री जी खुलकर डांस कर रहे थे, तब कई लोगों ने उनपर नोट भी उड़ाए मगर इस दौरान उन्होंने लोगों को पैसे उड़ाने से रोकने का भी प्रयास किया।
ये भी पढ़ें-
Pushpa 2 का खुमार, मेकअप आर्टिस्ट ने खुद को ट्रांसफॉर्म कर बना लिया अल्लू अर्जुन, Viral Video ने मचाया तहलका
'कितना कमा लेते हो?' सवाल पर Uber बाइक राइडर ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर सन्न रह गए लोग