A
Hindi News वायरल न्‍यूज जिंदगी अगर जंग है तो यह शख्स है सबसे बड़ा योद्धा, इस Video को देखने के बाद आपके मुंह से भी निकलेगी ये बात

जिंदगी अगर जंग है तो यह शख्स है सबसे बड़ा योद्धा, इस Video को देखने के बाद आपके मुंह से भी निकलेगी ये बात

जिंदगी चाहे कितनी भी इम्तिहान क्यों ना ले ले, हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए। यह वीडियो हमें इसी बात की सीख देता है।

कैमरे से लोगों की तस्वीरें निकालता विकलांग शख्स- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA कैमरे से लोगों की तस्वीरें निकालता विकलांग शख्स

कहते हैं कि जिंदगी एक संघर्ष है और इस संघर्ष से हर किसी को गुजरना पड़ता है। कुछ लोग अपने मुश्किल राह को आसान बनाते हैं और अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं। हालांकि सबका जीवन एक समान नहीं होता। जिंदगी कई लोगों की इतनी कड़ी परीक्षा लेती है कि कोई इसके सामने घुटने टेक देता है तो कोई इसका बड़ी हिम्मत से सामना करता है। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त छाया हुआ है। जिसे देख आप भी यहीं कहेंगे कि इस आदमी ने हमें अच्छी तरह से सीखा दिया कि जिंदगी चाहे कितनी भी इम्तिहान ले ले, हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए। 

हाथ में कैमरा लिए लोगों की तस्वीरें निकालते दिखा विकलांग व्यक्ति

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विकलांग शख्स अपनी रोजी-रोटी के लिए मेहनत कर रहा है। वह ढंग से खड़ा भी नहीं हो सकता। विकलांगता के कारण उसे खड़े होने के लिए बैशाखी का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी वह अपने एक हाथ में कैमरा लिए सामने खड़े लोगों की तस्वीरें निकाल रहा है। शख्स अलग-अलग एंगल से फोटो खींच रहा है। जीवन के इस विषम परिस्थिति के सामने भी वह डटकर खड़ा है और मेहनत कर रहा है। वह शख्स किसी अन्य व्यक्ति के सहारे का मोहताज नहीं है। जो भी कर रहा है, अपने दम पर कर रहा है। 

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया

यह प्रेरणादायी वीडियो हमें अपने जीवन के संघर्षों से डटकर लड़ना सिखाता है और जीवन में आने वाले हर एक इम्तिहान के सामने हार ना मानने के लिए प्रेरित करता है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 46 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 2600 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट करते हुए शख्स के जज्बे को सलाम किया है। एक यूजर ने लिखा - ऐसे लोग ही दुनिया के लिए मिसाल बनते हैं। दूसरे ने लिखा - ये जिंदगी हर किसी के साथ न्याय नहीं करती।  

ये भी पढ़ें:

"मेरी शादी कब होगी Guys", खूबसूरत लड़की का दुख नहीं झेल पाएं लड़के, बारात निकालने तक को हुए तैयार - VIDEO

मजा नहीं आया यार! जेक पॉल और माइक टाइसन की फाइट को लोगों ने बताया Scripted, कहा - बागपत युद्ध के सामने कुछ भी नहीं