टारजन फिल्म याद है आपको? जी हां, वहीं जिसमें कार बिना ड्राइवर के खुद ही चलती थी। फिल्म देखने के बाद लोगों में को यह बात चर्चा का विषय बन गई थी कि कार आखिर अपने आप कैसे चली होगी। इसके बाद जो भी कार हमें बिना ड्राइवर के चलते हुए दिखती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले टारजन कार ही आती है। फिलहाल ऐसी ही एक कार सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। लेकिन इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि आखिर ये कार बिना ड्राइवर के कैसे चल रही है, तो इस वीडियो को देखिए और समझिए कि कार बिना ड्राइवर के कैसे चलती है।
ऐसे चलती है बिना ड्राइवर के कार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार की ड्राइवर सीट को फाड़कर एक शख्स खुद को उसमें सेट कर लिया है और सीट के कवर में लगे हुए चेन को बंदर कर देता है। जिससे वह शख्स तो नहीं दिखता और उसकी जगह खाली सीट दिखती है। इसके बाद शख्स सीट के ऊपर वाले हिस्से की तरह एक ट्रांसपेरेंट ग्लास को काले रंग से पेंट कर उसे अपने चेहरे पर रख लेता है। बंदे के इस तरकीब से वह पूरी तरह से ड्राइवर वाली सीट में छुप जाता है और ऐसे में लगता है कि कार में कोई ड्राइवर नहीं है। वीडियो के अंत में कार चलते हुए दिखती है लेकिन ऐसा समझ आता है कि जैसे कार में कोई ड्राइवर नहीं है।
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @safalbanoge नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 हजार लोगों ने देखा और 8 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है - अब समझ आया कि टारजन कार कैसे चलती थी। वीडियो देखने के बाद यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - ओ वाव, आज पता चला कि टारजन ही नहीं बाकि फिल्मों में भी बिना ड्राइवर के कार कैसे चलती है। दूसरे ने लिखा - तो ये बात है, चलो अच्छा है, आज पता चल गया। तीसरे ने लिखा - आज सालों पुराना राज पता चल गया।
ये भी पढ़ें:
Video: बनाने के लिए गर्म पानी में डाला मैगी, डालते ही पानी में तैरने लगे कीड़े, कस्टमर ने की कंज्यूमर फोरम में शिकायत
कार को धक्का देने का यह तरीका नहीं देखा होगा आपने, Video देख लोगों ने कहा - एक से एक नमूने भरे पड़े हैं यहां