पूरे देश में बारिश जोरों से हो रही है। कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है। लोग सड़कों पर नाव से चलने को मजबूर हैं। भारी बारिश की वजह से सड़के जमीन में भी धंसते जा रही हैं। कुछ ऐसी ही घटना हरियाणा का सिंगापुर कहे जाने वाले शहर गुरुग्राम से सामने आई है। जहां बारिश के कारण सड़कों का हालत बद से बदतर हो गई हैं। कई जगहों पर सड़कों के धंसने की भी सूचना मिली है।
बाइक समेत सड़क में धंस गया डिलीवरी बॉय
हाल में ऐसे ही वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां एक डिलीवरी एजेंट अपनी बाइक से डिलीवरी करने जा रहा था तभी अचानक सड़क धंस गई और वह डिलीवरी बॉय बाइक समेत उस गड्ढे में समा गया। हालांकि सड़क के धंसने से गड्ढे में भरे पानी में तैरकर युवक ने अपनी जान बचा ली लेकिन उसकी बाइक उसी गड्ढे में डूब गई। घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
घटना को लेकर बताया गया कि सड़क धंसने के बाद उस डिलीवरी एजेंट की बाइक को JCB बुलवाकर पानी के अंदर से निकाला गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर खड़ी एक JCB उस गड्ढे में बाइक को खोज रही है। कुछ देर तक बाइक खोजने के बाद JCB गड्ढे के अंदर से एक बाइक निकालती है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @sumedhasharma86 नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही X के अलावा यह वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किए गए हैं। X यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - यह #गुरुग्राम #हरियाणा में सबसे खराब सड़कों में से एक है। बसई रोड एक समस्या है, और इस पर पहले ही करोड़ों खर्च किए जा चुके हैं। यह हरियाणा का सिंगापुर है।
ये भी पढ़ें:
लो अब और क्या चाहिए! डेट पर जाने के लिए छुट्टी और सारा खर्चा दे रही ये कंपनी, साथ में Tinder का मेंबरशिप भी मिल रहा
Video: दलेर मेहंदी के अंदाज में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गाया No Parking सॉन्ग, सोशल मीडिया पर छा गया ये सिंगिग कॉप