हम इंसान धरती के अन्य प्राणियों से अलग क्यों हैं? क्योंकि हमारे अंदर अपनी भावनाओं को इजहार करने की शक्ति है। हम प्यार सिर्फ इंसानों से ही नहीं बल्कि धरती पर मिलने वाली सभी चीजों से करते हैं। हर परिस्थिति में साथ देने वाले निर्जीव चीजों से भी हमारा लगाव हो जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया गुजरात से सामने आया है। जहां एक परिवार ने अपनी 12 साल पुरानी Wagon-R कार को अंतिम विदाई दी और वह भी पूरे रीति-रिवाज के साथ। इस कार के अंतिम संस्कार में उसके जनाजे पर 1500 लोग शामिल हुए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लकी कार को पूरे रीति-रिवाज से दफनाया गया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी को दफनाने के लिए 15 फीट गहरा कब्र खोदा गया है। जिसमें कार को ड्राइव कर के कब्र के अंदर उतारा जा रहा है। वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि कार के अंतिम संस्कार में भारी-भरकम भीड़ इकट्ठा हुई है। कार को फूलों से लाद दिया गया है। कार की अंतिम विदाई को यादगार बनाने के लिए परिवार के लोग इस विदाई समारोह का वीडियोग्राफी भी करवा रहे हैं। वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह मामला गुजरात के अमरेली में पदरशिंगा गांव का है। जहां एक परिवार ने अपनी प्यारी "लकी कार" के अंतिम संस्कार के लिए एक भव्य समारोह रखा। जिसमें कार की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक गुरुओं से मंत्रोच्चार भी करवाया गया।
घर में गाड़ी ले आई सुख समृद्धि
कार को गुरुवार के दिन, 7 नवंबर को दफनाया गया था। जिसके मालिक संजय पोलरा और उनके परिवार ने उसे दफनाने के लिए 4 लाख रुपये भी खर्च किए। कार के मालकि संजय पोलरा का कहना है कि उन्होंने यह कार 12 साल पहले साल 2012 में खरीदी थी और इस गाड़ी ने उनके परिवार को सुख-समृद्धि से भर दिया। इसके आने से बिजनेस में सफलता भी मिली। साथ ही मेरे परिवार को सम्मान भी मिला। इसलिए मैंने इसे बेचने के बजाय, इसे अपने खेत में समाधि देते हुए श्रद्धांजलि दे दी। संजय पोलरा ने यह भी बताया कि गाड़ी के दफन स्थल पर पेड़ लगाया जाएगा। इस वीडियो को X पर @KamitSolanki ने पोस्ट करते हुए लिखा- So Lucky Car समाधि! अमरेली में परिवार के लिए भाग्यशाली कार को बेचने के बजाय, धूमधाम और दफन के साथ रात्रिभोज का आयोजन किया गया, कार के दफन स्थल पर पेड़ लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Video: बैग चुराने आया था लेकिन दिल चुरा ले गया, चोर को देखते ही पहली नजर में हुआ महिला को प्यार
सूरज का असली रंग क्या है? पीला, नारंगी, या लाल ये सभी हैं गलत जवाब