भारत में प्राचीन मान्यताओं के अनुसार एक शिक्षक को भगवान से भी ऊपर का स्थान दिया गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक गुरू ही बच्चे को सही और गलत के बीच अंतर बताकर उसे सही मार्ग की तरफ लेकर चलता है। अगर बच्चे कच्ची मिट्टी होते हैं तो फिर एक शिक्षक उसे आकार देने वाला कुम्हार कहलाता है। लेकिन अगर देश में इस तरह के टीचर के हाथों में बच्चों का भविष्य दे दिया जाएगा तो सोचिए उनका क्या होगा। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
इस टीचर से सीखें स्पेलिंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर से महीनों की स्पेलिंग पूछी गई। महिला टीचर ने जब इसका जवाब दिया तो हर कोई दंग रह गया। महिला टीचर ने जनवरी की स्पेलिंग बताते हुए ब्लैकबोर्ड पर लिखा- 'JUNGU'। इतना ही नहीं हैरानी तब हुई जब मैडम ने फरवरी और मार्च की स्पेलिंग बताई। इन मैडम के मुताबिक फरवरी की स्पेलिंग 'MUN' और मार्च की स्पेलिंग 'MIJ' है। दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मैम महीनों की स्पेलिंग बता रही हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
55 हजार है सैलेरी
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर factszonee नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए पेज ने यह दावा किय है कि यह महिला एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं जिन्हें 55 हजार तन्ख्वाह दी जाती है। पेज पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उत्तरी भारतीय राज्य में किसी एक सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान कथित तौर पर 20 वर्ष से अधिक का अनुभव और 55,000 से अधिक का वेतन पाने वाली एक महिला शिक्षक "जनवरी" की स्पेलिंग नहीं लिख सकी।'
लोगों ने क्या कहा?
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भर-भर कर कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा- ये सवाल ही गलत है। आप उससे जुगनू की स्पेलिंग पूछो तब वो जनवरी की सही स्पेलिंग बताएगी। दूसरे यूजर ने लिखा- हम प्राइवेट स्कूल के टीचर बच्चों के लिए अपना स्वास्थ्य, समय और सब कुछ सैक्रिफाइस करते हैं।
ये भी पढ़ें-
तंज़ानिया में भी भोजपुरी गाने ने मचाया तहलका, पवन सिंह के सॉन्ग पर थिरकते दिखे सोशल मीडिया स्टार 'Kili Paul'
छोटे से बैग में लड़की लेकर घूमता है यह शख्स, देखने वालों को अपनी आंखों पर नहीं हुआ यकीन