दिवाली का त्योहार अब बस एक दिन दूर है। देश भर में दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। सोशल मीडिया भी दिवाली के वीडियो से भर चुका हुआ है। पटाखा फोड़ते लोगों का वीडियो तो वायरल हो ही रहा है, उसके साथ मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। आपने अब तक ऐसे कई वीडियो देख भी लिए होंगे। लेकिन क्या आपने QR कोड पर बनी रंगोली देखी? अभी सोशल मीडिया पर इन अनोखे रंगोली का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
गूगल इंडिया की रंगोली हुई वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा कुछ न कुछ छाया ही रहता है। अभी दिवाली का समय चल रहा है तो इससे जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं। गूगल इंडिया ने एक अनोखी रंगोली बनाई जो वायरल हो गई। दरअसल गूगल इंडिया ने इस रंगोली को QR कोड जैसा बनाया है। मतलब आप इस रंगोली को स्कैन करके सामने वाले पैसे भेज सकते हैं। रंगोली के नीचे लिखा है, 'आने से पहले शगुन भेजिए।' वीडियो में यह नजर आता है कि एक शख्स इस कोड को स्कैन करके सामने वाले को 501 रुपये भेजता भी है।
यहां देखें वायरल रंगोली
आपने अभी जिस वायरल रंगोली का वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर Google India ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मस्ती रुकनी नहीं चाहिए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये बताओ, ये रंगोली घर पर कैसे बनाऊं? दूसरे यूजर ने लिखा- QR में R का मतलब रंगोली। तीसरे यूजर ने लिखा- बहन को रील भेज दी है, अब दोनों का फायदा आधा-आधा। चौथे यूजर ने लिखा- ये रंगोली तो कुछ भी करके बनानी पड़ेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- पैसा मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।
ये भी पढ़ें-
एस्केलेटर से उतरती महिलाओं का यह वाला Video देखा आपने? देखने के बाद नहीं रुकेगी आपकी हंसी
अबे भूतिया सीढ़ी है! वायरल Video को देखकर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स, एक बार आप भी देखिए