A
Hindi News वायरल न्‍यूज क्या सच में 16 जनवरी को पूरी दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए वायरल दावों की सच्चाई

क्या सच में 16 जनवरी को पूरी दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए वायरल दावों की सच्चाई

प्रतिष्ठित टीवी शो द सिम्पसंस ने भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है कि क्या 16 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद रहेगा।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः क्या सच में 16 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया में इंटरनेट नहीं चलेगा। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई दावे वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पूरी दुनिया में गुरुवार (16 जनवरी) को इंटरनेट ब्लैकआउट रहेगा। दरअसल, टीवी शो सिम्पसन्स से इसका कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सिम्पसन्स के एक एपिसोड में भविष्यवाणी की गई थी कि 16 जनवरी 'इंटरनेट ब्लैकआउट' के नाम से जाना जाएगा। दावा किया किया जा रहा है कि इस दिन भारत समेत पूरी दुनिया के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

पूरी तरफ फेक है इंटरनेट ब्लैकआउट का दावा

सोशल मीडिया पर सिम्पसन्स की भविष्यवाणी को आधार बनाकर जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह फर्जी (फेक) है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप 16 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसलिए पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद रहेगा। सबसे बड़ा झूठ यही है कि डोनाल्ड ट्रंप 16 जनवरी को नहीं बल्कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ग्लोबल आउटेज का जो भी दावा किया जा रहा है वह सब फर्जी है। 

आप लोग अफवाहों से बचें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में जो भी दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से झूठा है। इंटरनेट बंद रहेगा इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। इसलिए सभी लोग अफवाहों से बचें और दूसरों को भी बताएं की ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें।

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

बता दें कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ता प्रतिष्ठित टीवी शो द सिम्पसंस की भविष्यवाणी को लेकर वीडियो क्लिप और मीम्स शेयर कर रहे हैं। इसमें दावा किया गया है कि द सिम्पसंस के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि 16 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया को इंटरनेट ब्लैकआउट का सामना करना पड़ेगा। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि द सिम्पसंस ने जो भी भविष्यवाणी की है वह हमेशा सच हुई है। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए यह मजाक बन गया है। जिन्होंने मजाक में कहा कि वे 16 जनवरी को रील देखेंगे।