चोरी करने के लिए लोग सबसे अच्छी तरकीब लगाते हैं। ऐसी प्लानिंग करते हैं जिससे वह चोरी कर के आसानी से निकल जाएं और पकड़े भी न जाएं। कुछ इसी इरादे से एक युवती ने भी चोरी का तगड़ा प्लान बनाया था। लेकिन उसके प्लान पर पानी तब फिर गया जब चोरी के लिए उसके मेन हथियार ने ही उसे धोखा दे दिया। फिर जो कुछ भी उस युवती के साथ हुआ वह उसने चोरी से पहले शायद ही सोचा होगा।
चोरी करने आई युवती के साथ हो गया मोये-मोये
दरअसल, एक ज्वैलर्स की शॉप पर युवती गहने देखने के बहाने दुकान में घुसी। जिसके बाद उसने दुकानदार को कुछ आभूषण दिखाने को कहा। दुकानदार उसे एक-एक कर गहने दिखाने लगा। जैसे ही दुकानदार का ध्यान एक गहने को सेट करने में लग गया। वैसे ही युवती ने मौका देखकर चोरी करने की सोची। उसने बैग से एक स्प्रे निकालकर दुकानदार की आंखों पर छिड़कने की कोशिश की लेकिन स्प्रे दुकानदार की आंखों में नहीं लगी और दुकानदार युवती के इस हरकत से तुरंत चौकन्ना हो गया। स्प्रे से बचने के बाद दुकानदार ने तुरंत युवती पर हमला बोल दिया और उसे थप्पड़-थप्पड़ ही पीट कर रख दिया।
घटना का वीडियो हुआ CCTV में रिकॉर्ड
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो दुकान में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर प्रकाश चौधरी नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 3 लाख लोगों ने देखा और कई लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर युवती के मजे भी लिए है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लग रहा है दीदी ने चाइनिज स्प्रे ले लिया था। दूसरे ने लिखा- अब तो चोरी करना भी मुश्किल हो गया है, कमबख्त नकली स्प्रे बनाने वालो ने धंधा ही चौपट करवा दिया है इनका। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या ही चोरी कर पाओगी दीदी, आपसे न हो पाएगा।
ये भी पढ़ें:
फ्लाइट में सीट पर बैठे-बैठे आने लगी नींद तो महिला ने सोने के लिए लगाया गजब का दिमाग, Video देख छूट जाएगी हंसी
फोटो में कैसे छुपाएं अपना गंजापन, कपल ने Video शेयर कर दिया कमाल का IDEA