आप सभी ने बचपन में अलग-अलग कई कार्टून देखे ही होंगे। कुछ कार्टून ऐसे हैं जिन्हें आपने अपने समय नहीं देखा होगा तो अपने बच्चों को देखते हुए तो देखा ही होगा। इसमें एक कार्टून ऐसा हो जो अधिकतर बच्चे देखते हैं और उसका नाम 'शिनचैन' है। आपने अपने घर में बच्चों को यह कार्टून देखते हुए देखा ही होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि हम इस कार्टून की बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की शिनचैन की आवाज में ही बात करते हुए नजर आ रही है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की स्कूटी पर बैठी हुई है और शिनचैन की आवाज में वह कहती है, 'मेरा नाम है शिनचैन नोहारा।' इसके बाद पास में खड़ा ट्रैफिक पुलिस वाला कहता है कि आप अपना नाम बताओ, मैं चालान कर रहा हूं। इसके बाद भी वो शिनचैन के करैक्टर में रहते हुए ही जवाब देती है। इसके बाद वो उसे समझाते भी हैं कि हेलमेट पहनकर चला करो वरना यमराज उठाकर ले जाएंगे। लेकिन लड़की है कि वो अपने करैक्टर से बाहर निकलने को ही तैयार नहीं है। वो पूरे वीडियो में उसी तरह बात करते हुए नजर आती है। आप खुद वायरल वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा वह कब और कहां का है इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @divyakumaari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- यही तो फायदे हैं लड़की होने के। दूसरे यूजर ने लिखा- कोई लड़का होता है तो अब तक रेल दिया जाता, लड़कों के साथ सब धोखा करते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- यह तो शिनचैन की दीदी है। चौथे यूजर ने लिखा- लड़की है, कुछ भी कर सकती है, ड्रामा भी कर सकती है। वहीं एक यूजर का कहना है कि ये रील बना रहे हैं, असली पुलिस नहीं है।
ये भी पढ़ें-
अंकल ने तो एकदम से माहौल ही बना दिया, उनका Video देख आप भी थिरकने लगेंगे
विदेशी लोग भी बार्गेनिंग करना सीख गए अब तो, शख्स का Video देख दंग हो जाएंगे आप