यूं तो सोशल मीडिया पर अब तक ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें कपल चलती गाड़ियों पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हो। लेकिन हाल में ही एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो चलती गाड़ियों पर रोमांस करने से भी एक लेवल ऊपर है। यूं मान लीजिए कि ये चलती गाड़ियों पर रोमांस करने का विंटर वर्जन है। इस वीडियो को आप भी देखें और बताएं कि कपल जो कुछ भी कर रहा है क्या वह सही है या नहीं?
चलती स्कूटी पर रोमांस करते हुए दिखे कपल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल स्कूटी से कहीं जा रहा है लेकिन कपल स्कूटी पर फिल्मी अंदाज में बैठा हुआ है। लड़का स्कूटी ड्राइव कर रहा है तो लड़की शॉल ओढ़कर लड़के को गले लगाए हुए आगे की तरफ उल्टी बैठी है। कपल चलती स्कूटी पर कड़कड़ाती ठंड में शॉल ओढ़कर रोमांस कर रहा है। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया है और दोनों लोग ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाते हुए चल रहे हैं। बता दें कि ये मामला मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन का है। जहां इस स्कूटी पर कपल की इस हरकत को किसी मे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मुंबई पुलिस को टैग कर कपल पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
कपल की इस हरकत को देख भड़के लोग
वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर @bandrabuzz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- इस साहसी कपल को बांद्रा रिक्लेमेशन में चलती हुई स्कूटी पर रोमांस करते देखा गया। @MumbaiPolice हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सड़कों पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान दें। वीडियो को खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये डेयरिंग नहीं बल्कि एक मूर्खता है। दूसरे ने लिखा- इस कपल पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। ये लोग खुद के साथ-साथ सड़क पर चल रहे दसरे लोगों के लिए भी खतरा हैं।
ये भी पढ़ें:
पोंगल पर गन्नों का गट्ठर सिर पर रख 14KM साइकिल चला बेटी के घर पहुंचा बुजुर्ग पिता
जलती सिगरेट नाले में फेंकते ही हुआ जोरदार धमाका, कुछ सेकंड बाद ही दिखा तबाही का मंजर, देखें ये दर्दनाक Video