कई बार हम भी छोटे बच्चों के साथ एकदम बच्चों की तरह ही हरकतें करने लगते हैं। उनका मन लगा रहे इसलिए उनके साथ खेलना और मस्ती करना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी हमारी मस्ती उन पर कब भारी पड़ जाए इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। अब इस दीदी को ही देख लीजिए जो एक समय पर बच्चे के साथ मस्ती कर रही थीं लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि उस घटना को वह बच्चा कभी नहीं भूल सकता। दीदी और बच्चे का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लड़की ने बच्चे को उठाकर पटका
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में एक बच्चे के साथ एक लड़की खेल रही है। बच्चे के हाथ में एक रस्सी है जिसे एक तरफ से वह बच्चा खींच रहा है और दूसरी तरफ से वह लड़की। दोनों के बीच चल रहे इस खेल में अचानक लड़की को उस बच्चे पर कुछ ज्यादा ही प्यार आ गया और उसने बच्चे को गोद में उठा लिया। गोद में बच्चे को उठाते ही बच्चा एक तरफ से हाथ से सरक गया और धड़ाम से नीचे गिर गया। लड़की जब तक बच्चे को संभालती तब तक तो बहुत देर हो चुकी थी और बच्चा नीचे गिर गया था। बच्चे के नीचे गिरने से उसे सिर में बहुत जोर की चोट लगी थी। जिस वजह से वह बच्चा रोने लगा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़े चली आई और फिर उस बच्चे को अपनी गोद में उठाकर पुचकारते हुए दूसरे कमरे में ले गई। इधर, लड़की को अपनी हरकत को लेकर बहुत शर्मिंदा होना पड़ा।
लोगों ने कमेंट कर दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nautanki.hoon नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चों के साथ होते हुए कब हमसे कोई गलती हो जाए और वे उदास हो जाएं इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं और उनका दिल भी उतना ही नाजुक होता है। जो बात-बात पर रोने लगते हैं, इसलिए बच्चों के साथ हमें अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए। दूसरे ने लिखा- रील के चक्कर में दीदी ने बच्चे की खोपड़ी फोड़ दी।
ये भी पढ़ें:
मोबाइल चलाने वाले बच्चों को पकड़ रहा है भूत! रांची में बने इस झांकी को देख डर के साये में जी रहा है बच्चा पार्टी
ये शेर तो दिल से भी किंग निकला, पिंजरे में हाथ डालकर फोटो ले रहे थे पर्यटक, आगे जो कुछ भी हुआ देख दिल हो जाएगा खुश