A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'बॉयफ्रेंड है?', सवाल पर लड़की ने दिया यह जवाब, सुनते ही अगले इंसान ने कर दिया मना, चैट हुआ वायरल

'बॉयफ्रेंड है?', सवाल पर लड़की ने दिया यह जवाब, सुनते ही अगले इंसान ने कर दिया मना, चैट हुआ वायरल

गुरुग्राम में किराए का मकान खोजने के दौरान एक लड़की को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा कि उसने इस चीज को अपना बुरा अनुभव बताते हुए सोशल मीडीया पर एक पोस्ट शेयर की है।

गुरुग्राम में लड़की खोज रही थी फ्लैट - India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA गुरुग्राम में लड़की खोज रही थी फ्लैट

बड़े शहरों में किराए के लिए घर ढूंढना मतलब सिर फोड़ना। कई बार तो लोगों को किराए का फ्लैट, रूम या फिर घर खोजने के दौरान अजीबोगरीब समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी वक्त बाहरी लोगों का नेचर भी देखने को मिलता है। कुछ ऐसी ही घटना हुई गुड़गांव में रेंट पर रूम खोज रही लड़की के साथ। जहां एक लड़की गुड़गांव में एक फ्लैट की तलाश में थी। लड़की को ऑनलाइन सर्च के दौरान ही एक शेयरिंग और प्री-ऑक्यपाइड फ्लैट में एक कमरा मिला। लेकिन रेंट के कमरे को लेने से पहले उसे अपनी फ्लैटमेट के कुछ अजीबोगरीब सवालों के जवाब देने पड़े। लड़की का जवाब सुनते ही उसकी फ्लैटमेट ने उसे रूम देने से मना कर दिया और जो वजह बताई, वह जानकर लड़की बहुत निराश हुई। जिसके बाद लड़की ने अपने और उस फ्लैटमेट की चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर गुड़गांव में अपने लिए घर खोजने के अनुभव को शेयर किया। 

लड़की से पूछे गए पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल

लड़की के इस पोस्ट में शेयर की गई चैट की स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि लड़की से उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल पूछे गए हैं। लड़की से उसकी होने वाली फ्लैटमेट ने पूछा कि क्या तुम्हारा बॉयफ्रेंड है। जिस पर लड़की ने जवाब देते हुए कहा कि हां मेरा एक बॉयफ्रेंड है लेकिन वह गुड़गांव के बाहर नौकरी करता है। इस पर सामने से फिर एक सवाल पूछा जाता है कि क्या तुम्हारे पास सिर्फ एक ही बॉयफ्रेंड है? इस सवाल से लड़की थोड़ा असहज हो जाती है लेकिन जवाब देते हुए कहती है कि हां मेरा एक ही बॉयफ्रेंड है और हम इस रिश्ते में बहुत सीरियस हैं। 

लड़की ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट

इस पर लड़की की होने वाली फ्लैटमेट ने कहा कि हम आपको ये रूम नहीं दे सकते क्योंकि मैं उस टाइप की लड़की नहीं हूं। मेरे कई सारे बॉयफ्रेंड हैं। जिन्हें अलग-अलग समय पर मैं डेट करती हूं और मुझे फ्लैटमेट के तौर पर मेरी तरह की ही लड़की चाहिए। लड़की ने इस चैट के स्क्रीनशॉट को अपने एक्स हैंडल @shivangishahaha से पोस्ट किया है। लड़की गुड़गांव के किसी आईटी कंपनी में नौकरी करती है। लड़की के इस पोस्ट को 86 हजार लोगों ने देखा और तमाम लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कई यूजर ने इस तरह की लड़कियों से दूर रहने की सलाह दी। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि गुड़गांव जैसे शहर में ऐसा ही कल्चर है, जहां एक-एक लड़की के पास 10-10 ऑप्शन्स हैं। तुम भी इसकी आदत डाल लो। 

ये भी पढ़ें:

अब शादी भी हुई आधार से लिंक, कपल ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, देखकर लोग हुए कन्फ्यूज

चोंच से पकड़ा और खट से उखाड़ दिया लड़के का दांत, डेंटिस्ट बने तोते का Video खूब हो रहा वायरल