A
Hindi News वायरल न्‍यूज मेट्रो के सामने रेलवे ट्रैक पर गिरी लड़की, आगे जो हुआ Video देख अटक जाएंगी आपकी सांसें

मेट्रो के सामने रेलवे ट्रैक पर गिरी लड़की, आगे जो हुआ Video देख अटक जाएंगी आपकी सांसें

सोशल मीडिया पर एक दुर्घटना का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ती है। अचानक से उसी ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन भी आ जाती है। इसके बाद जो हुआ वह आप इस वीडियो में खुद देख लें।

रेलवे ट्रैक पर गिरी लड़की- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA रेलवे ट्रैक पर गिरी लड़की

हादसे कब और कैसे हो जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी-कभी हादसे दर्दनाक होते हैं लेकिन कभी लोगों की किस्मत साथ दे जाती है और जान बच जाती है। लेकिन वह नजारा देख लोगों की जान हलक में आ जाती है। कुछ ऐसे ही हादसे का शिकार एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपकी भी सांसें अटक जाएंगी।

ट्रैक पर गिरी लड़की और सामने से आ गई मेट्रो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेट्रो स्टेशन पर खड़ी लड़की अचानक से रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ती है। लड़की को रेलवे ट्रैक पर गिरता देख लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। इतने में उसी ट्रैक पर एक मेट्रो ट्रेन भी आ जाती है। लड़की की जान खतरे में देख लोग उसे बचाने के लिए आगे आते हैं लेकिन मेट्रो ट्रेन को सामने से आते देख किसी की भी हिम्मत उस ट्रैक पर जाने की नहीं होती। ऐसे में लोग उस मेट्रो ट्रेन के ड्राइवर को ट्रेन रोकने का सिग्नल देते हैं। लोगों के बीच मची खलबली को देख मेट्रो ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन को रोकने के लिए ब्रेक मारता है। चूंकि ट्रेन स्पीड में थी इसलिए ट्रेन रुकते-रुकते लड़की की बॉडी के पास आ गई लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन रुक गई। ट्रेन जैसे ही रुकी लोग तुरंत ट्रैक पर उतर गए और लड़की को उठाकर वहां से सुरक्षित ले आए। 

वीडियो देख लोगों ने पूछी हादसे की वजह

सांसों को रोक देने वाले इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ViralityClips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और 24 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर लड़की रेलवे ट्रैक पर कैसे गिरी। कई लोगों ने लड़की की जान बच गई इसलिए भगवान और मदद करने वाले लोगों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें:

रील के लिए आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने खूब लगाए ठुमके, Video देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

'मत कर बहन वरना मुर्दे भी जाग उठेंगे', श्मशान घाट पर रील साधना करती दिखी लड़की, अस्थियों के सामने खूब लचकाई कमर