आज के समय में अधिकतर लोग बोर होने पर या फिर अपना टाइम पास करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चले जाते हैं। जितने भी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं उसमें अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं। जब रील्स की शुरूआत हुई थी तब लोग लिमिट में ही रील्स देखा करते थे मगर देखते ही देखते यह एक लत में बदल गया। आजकल लोग कुछ देर के लिए फ्री होते हैं तो रील्स देखने लग जाते हैं। कुछ लोग तो अपने काम को प्राथमिकता ना देकर रील्स को ही जरूरी समझ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सड़क पर कोई भी वाहन चलाते समय चालक का पूरा ध्यान उसके सामने सड़क पर रहना चाहिए। अगर चालक का ध्यान सामने रहेगा तो हादसा कम होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि ऑटो चालक ऑटो को चलाते हुए अपने फोन में रील्स देख रहा है। ऑटो में बैठी महिला सवारी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @kirron_sharrma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए महिला ने लिखा, 'रील्स का जुनून, यह यात्रियों और अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक है।' इसके साथ ही महिला ने ऑटो का नंबर लिखते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया है। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जानकारी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को दी। मामले की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पोस्ट में कमेंट किया है और लिखा है, 'कृपया आवश्यक कार्रवाई के लिए सटीक लोकेशन प्रदान करें।'
ये भी पढ़ें-
ये क्या, शख्स ने गर्म तेल में बना डाली चाय, Viral Video देखकर भी नहीं होगा यकीन
प्री-वेडिंग शूट को एक अलग स्तर पर ले गई ये महिला, Video हो रहा है खूब वायरल