पिछले दिनों एक तेंदुए ने गाजियाबाद कोर्ट में घुसकर लोगों में काफी हलचल मचा दी थी। तेंदुए ने कई लोगों पर हमला भी किया था। अब आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं। ये मामले खासकर रिहायशी इलाकों में सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शेरों का एक झुंड गांव में दाखिल हो गया है। जिसके बाद इलाके में पूरी तरह दहशत फैल गई। ये वीडियो कहां का है अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। वीडियो में शेरों की संख्या देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इसे देखने के बाद लगता है कि अब रात में बाहर जाना मुनासिब नहीं होगा।
रिहायशी इलाकों में घुसना खतरे की घंटी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सीसीटी फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क पर शेरों का झुंड नजर आ रहा है। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको करीब 8-9 शेर नजर आएंगे। वे धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ रहे होते हैं। वहीं आप वीडियो में देख सकते हैं कि पीछे से एक कार भी आ रही है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाती है। वहीं आपको बता दें कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है। इस तरह से जानवरों को रिहायशी इलाकों में घुसना खतरे की घंटी के सामान है।
गांव में घुसने पर लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने यह वीडियो 18 घंटे पहले पोस्ट किया था। वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा कि गांव में शेर घुस रहे हैं। वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा कि गांव वालों कुछ ना हो भगवान।