A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'लड़के लोग घुस आए हैं, बंदों को कॉल कर दे', गली में हुआ बच्चों के बीच गैंगवॉर, Video

'लड़के लोग घुस आए हैं, बंदों को कॉल कर दे', गली में हुआ बच्चों के बीच गैंगवॉर, Video

बच्चों के बीच हुए गैंगवॉर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ बच्चे आपस में ही लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपस में लड़ाई करते हुए बच्चे- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA आपस में लड़ाई करते हुए बच्चे

बच्चों की दुनिया भी बड़ी अलग होती है। ये लोग अपनी ही धुन में मस्त रहते हैं। जब ये अपने जैसे ही शरारती बच्चों का साथ पा जाते हैं, तब इनसे बड़ा कोई वीर नहीं होता। दोस्तों के साथ मिल जाए तो ये बच्चे किसी भी मुसीबत से टकरा जाते हैं। कई बार तो शरारत के चक्कर में इनके बीच ही लड़ाई हो जाती है। जिसे निपटाने के लिए दोस्तों को भी शामिल कर लेते हैं। हाल में एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। जहां, सरदारों के कुछ बच्चों के बीच गैंगवॉर छिड़ गई। फिर क्या था, उन्होंने मोहल्ले की गली को ही जंग का मैदान बना दिया और एक-दूसरे को खूब दौड़ा-दौड़ाकर मारा।

गैंगवॉर का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरदारों के कुछ बच्चों ने एक दूसरे बच्चे को मारने के लिए घेर लिया है। तीन-चार बच्चे एक अकेले को मार रहे हैं। थोड़ी देर तक वह बच्चा उनसे मार खाता रहा लेकिन कुछ ही देर में स्कूटी से उसके भी तीन दोस्त वहां पहुंच गए और उतरते ही उन सबको दौड़ा-दौड़ाकर मारने लगे। गली में बच्चों के बीच गैंगवॉर छिड़ जाती है। सभी एक-दूसरे को मारने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। बच्चों को इस तरह लड़ते देख वहां से आने-जाने लोग वहां ठहर कर उनके मामले को सुलझाते हैं और सबको उनके-उनके घर भेंज देते हैं।

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

वायरल हो रहे बच्चों के जंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर @pvt._.onkar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एनिमल 2 मूवी का सीन। दूसरे ने लिखा - जैसे ही स्कूटी से दोस्त आए, बच्चा अपने फॉर्म में आ गया। तीसरे ने लिखा - आजकल के बच्चे भी ना, बहुत कूल हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें:

Video: TDS का पैसा कटा तो बैंककर्मियों से ही भिड़ गया बुजुर्ग, खूब हुई झूमा-झटकी

महिला के बदन से होते हुए हाथ पर चढ़ गया बंदर, ड्रिंक छीनकर मजे से लगा पीने, Video हुआ वायरल