'सुहागरात पर दूल्हे को आई शर्म, पड़ोसी के घर जा छिपा...', अखबार की इन खबरों की कटिंग सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
अखबार में कभी-कभार ऐसी खबरें छप जाती हैं कि जिनकी हेंडिंग पढ़ने के बाद पाठक फटाक से पूरी खबर चाट जाते हैं। इतना ही नहीं, वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी उन खबरों की क्लिपिंग शेयर करते हैं। हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल कुछ ऐसी ही न्यूज की क्लिपिंग्स लाए हैं, जिनकी हेडलाइन्स आपका दिन बना देंगी।
सोशल मीडिया पर अक्सर न्यूज़पेपर के कुछ कटिंग्स वायरल होते रहते हैं जिन्हें पढ़ने के बाद हमारी हंसी रूकने का नाम नहीं लेती। कई बार अखबारों की हेडलाइन्स पढ़ने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। आज ऐसी ही कुछ न्यूज़पेपर की कटिंग्स लेकर हम आपके सामने आए हैं। जिनके हेडलाइन्स को पढ़ने के बाद आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे। दरअसल, इन खबरों में हेडलाइन्स को इस अंदाज में लिखा जाता है कि पाठक उसे पढ़ने से खुद को रोक न पाए।
सोशल मीडिया पर इन दिनों अखबार की यह कटिंग जमकर शेयर हो रही है। जिसमें लिखा गया है कि एक शख्स ने खुद को डॉक्टर बताकर पेशे से वकील महिला के साथ शादी कर ली। हालांकि, शादी के बाद में महिला को पता चला कि शख्स MBBS डॉक्टर नहीं बल्कि एक डिलीवरी बॉय है।
अखबार की ये कटिंग भी जमकर शेयर की जा रही है। इसमें एक दूल्हा अपनी सुहागरात पर ही गायब हो गया। ऐसे में दूल्हे के परिजन जब उसे ढूंढने निकले तो वह पड़ोस के घर में बैठा मिला।
इस खबर में अखबार की हेडलाइन देने में गलती कर गए। जिसने भी खबर लिखी उन्होंने जस्टिन बीबर को लड़की समझ लिया और पूरी खबर में उनका जेंडर बदल दिया।
अखबार की ये खबर बहुत ही मजेदार है। इसमें पत्नियों की प्रताड़ना से तंग पतियों की स्थिति के बारे में लिखा गया है।
इस खबर को पढ़ने के बाद आपको नैनीताल के किसान बहुत स्मार्ट लगेंगे। ये किसान अपने खेतों से जंगली जानवरों को भगाने के लिए लाउडस्पीकर पर हनी सिंह का गाना बजा रहे हैं।
मोबाइल को किसी की जिंदगी से दूर नहीं किया जा सकता। लोग अपने मोबाइल को लेकर इतने कॉन्शियस हैं कि वे उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस खबर में भी ये ही लिखा गया है कि एक लड़की रास्ते में चलते हुए मोबाइल चला रही थी और वह मोबाइल के चक्कर में नाले में गिर पड़ी।
अखबार में कई तरह के एक्सपर्ट्स के सवाल-जवाब होते हैं। ऐसे में एक जनाब ने एक्सपर्ट से पूछा कि पढ़ाई के वक्त गर्लफ्रेंड कॉल कर देती है, मैं क्या करूं?
प्यार में धोखा मिलने के बाद दो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को सड़क पर मार रही हैं। इस खबर की हेडलाइन पढ़ने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।
अब ये क्या अखबार में लड़की पटाने के गुर जैसी भी विद्या सिखाई जाने लगी।
इस खबर में एक 84 साल के बुजुर्ग का दावा है कि वह शादी जानबूझ कर नहीं करता बल्कि किस्मत ही उसकी लगातार शादियां करवा रही है।
पेपर में छपे इस हेडिंग को पढ़ने के बाद आपको मामला बिल्कुल क्लियर हो गया होगा।
फेसबुक पर मिले अपने आशिक से जब युवती मिलने गई तो वह शख्स 62 साल का बु्ड्ढा निकला।
अगर आपने भी ऐसी हेडलाइन्स वाली खबरें पढ़ीं हैं तो हमें कमेंट कर उस खबर की कटिंग भेजिए।
ये भी पढ़ें:
दुनिया की सबसे महंगी Cigarettes, कीमत जानकर फुंक जाएगा आपका कलेजा