A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'थानेदार बालम' की धौंस समेत शख्स को चप्पल से पीटने तक, ये रहे Delhi Metro में इस साल हुए जबरदस्त क्लेश के Videos

'थानेदार बालम' की धौंस समेत शख्स को चप्पल से पीटने तक, ये रहे Delhi Metro में इस साल हुए जबरदस्त क्लेश के Videos

दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक लड़की ने अपने पुलिसिया बॉयफ्रेंड की धमकी देते हुए दूसरी लड़की को डराने की कोशिश की। ऐसे ही दिल्ली मेट्रो में हुए क्लेश के कई और वीडियो इस साल सोशल मीडिया जमकर वायरल हुए।

मेट्रो में हुए लड़ाई-झगड़ों की तस्वीर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA मेट्रो में हुए लड़ाई-झगड़ों की तस्वीर

Delhi Metro  में आए दिन लोग लड़ाई-झगड़े करते दिख जाते हैं। सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में लड़ाई के कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे। हाल में एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवतियों के बीच मेट्रो के कोच में जोरदार बहस होते देखा जा सकता है। इस लड़ाई को मेट्रो में मौजूद अन्य यात्रियों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

पुलिसिया बॉयफ्रेंड की धौंस जमाते दिखी लड़की

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के पुलिस में होने की धौंस दिखा रही है। वह दूसरी लड़की को धमकाते हुए कहती है कि, "मेरा बंदा (बॉयफ्रेंड) दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है। अगर उसे बुला लिया न तो समझ तू गई।" इसके जवाब में दूसरी लड़की कहती है, ''जा बुला ले अपने बंदे को, मुझे धमकी मत दे, समझी।'' जानकारी के मुताबिक मामला सीट को लेकर हुए लड़ाई का बताया जा रहा है, जो बाद में गर्मागर्मी बहस में बदल गई। हालांकि, यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रही है।  

लोगों ने कहा- सख्त कदमउठाने की जरूरत

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिसिया बॉयफ्रेंड वाली लड़की को ट्रोल करने लगे और उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं कई लोगों ने कमेंट कर सार्वजनिक परिवहन में बढ़ती असभ्यता पर चिंता जताई। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है। फेसबुक पर @Aryan Age के नाम से शेयर किया गया है। जिसे अब तक तमाम लोगों ने देखा और अपनी-अपनी टिप्पणी की है। जहां कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि मेट्रो में बवाल काटने वाले लोगों का चालान काटा जाना चाहिए। तब जाकर सुधरेंगे लोग। 

कुछ दिन पहले ही कपल और शराबी युवक के बीच हुई थी लड़ाई

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफर के दौरान एक मेट्रो कोच में एक कपल और एक युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो जाती है। जिसके बाद मामला इस कदर बढ़ जाता है कि बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कपल के साथ लड़ाई कर रहा है। युवती के साथ जो युवक है, वह उस शख्स को मारना शुरू कर देता है। हालांकि, इसमें युवती बीच-बचाव करती है लेकिन दोनों पुरुष एक दूसरे से लड़ते रहते हैं। वीडियो में महिला के पति को उस शख्स पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। जो कह रहा है कि शराब पीकर मेट्रो में आया और ऊपर से महिला के साथ बदतमीजी कर रहा है। जिसके बाद शख्स उसे मेट्रो के बाहर देख लेने की धमकी देता है। इस दौरान मेट्रो में कई अन्य लोग भी सफर कर रहे होते हैं और उनमें से कोई भी इस विवाद को सुलझाने की कोशिश नहीं करता और तो और सभी लोग अपना कैमरा निकालकर इस नजारे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वीडियो में महिला का पति उस युवक को मुक्के मारता नजर आ रहा है। जब भी युवक कपल के पास आने की कोशिश करता है। तभी महिला का पति उसे धकेल कर खुद से दूर करने की कोशिश करता है। शख्स जैसे ही महिला के पति पर हाथ उठाने की कोशिश करता है वैसे ही महिला उसके सामने आ जाती है। फिर भी शख्स महिला के पति से भीड़ जाता है और दोनों के बीच इस बार जमकर मारपीट होती है। इसके बाद ट्रेन में बैठे हुए लोग बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग करते है।

हेयर कट को लेकर Delhi Metro में भिड़े दो लड़के

हाल में एक मैटर पर दो युवकों के लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में लड़ रहे युवक हेयर कट को लेकर आपस में भिड़े नजर आएं और दोनों एक-दूसरे को छपरी बुलाने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के मेट्रो में खड़े नजर आ रहे हैं और वे दोनों एक दूसरे से लड़ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे की गिरेबान पकड़ रखी है और एक दूसरे को छपरी बता रहे हैं। उनमें से पहले एक लड़के ने दूसरे को छपरी बोला। जिसपर दूसरे ने कहा कि शक्ल से तो तू छपरी लग रहा है। फिर लड़के ने जवाब देते हुए कहा कि जहां से मैं बाल कटवाता हूं ना, वहां तुझ जैसे लोगों को एन्ट्री भी नहीं मिलती। तेरे जैसों को तो वहां पर गेट से बाहर निकाल देते हैं। एक्सपर्ट्स हैं सारे वहां पर। इस पर दूसरे ने कहा- हर एक्सपर्ट सैलून एक्सपर्ट नहीं होता, समझा। यह सुन पहला लड़का बौखला जाता है और वह उस दूसरे लड़के को खींचते हुए बोलता है, "तू आ बाहर निकल।" तभी इतने में ही एक सरदार जी अपने सीट से उठते हैं और उस लड़के को चेतावनी देते हुए उसे बाहर कर देते हैं।

शख्स ने सामने खड़े यात्री के मुंह पर दे मारी चप्पल

वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के एक कोच में दो यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है। अचानक से एक यात्री गुस्से में अपनी चप्पल निकालता है और सामने खड़े यात्री के मुंह पर चप्पल मार देता है। जिसके जवाब में सामने खड़ा यात्री भी गुस्से में उसे थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा देता है और वहां से निकल जाता है। फिर चप्पल मारने वाला शख्स जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए खड़ा होता है और एक बार फिर से उस यात्री के पीछे चप्पल लेकर उसे मारने के लिए दौड़ पड़ता है। लेकिन कोच में खड़े एक अन्य यात्री ने चप्पल मारने वाले शख्स को रोक लिया। हालांकि दोनों यात्रियों में किस बात को लेकर लड़ाई हुई थी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

धक्का मुक्की को लेकर आपस में भिड़ गए दो यात्री

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो वीडियो वायरल हुआ वह दिल्ली मेट्रो के अंदर का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लोग आपस में काफी बुरी तरह से लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। कभी पहला शख्स दूसरे पर भारी पड़ता दिख रहा है तो कभी दूसरा शख्स पहले वाले पर भारी पड़ता नजर आता है। वहीं मेट्रो में मौजूद दूसरे यात्री इन्हें रोकने का काफी प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई रुकने को तैयार ही नहीं है। काफी मुश्किल के बाद दोनों को अलग किया जाता है और एक शख्स मेट्रो से उतर जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

ये भी पढ़ें:

पंक्चर बना रहा था मेकैनिक, अचानक टायर फटा और उड़ गया अब्दुल, हादसे का Video देख सन्न रह गए लोग

चाय में बटर मिलाकर 50 रुपए में देती है ये लड़की, Video देख भड़के लोग, बोले- सब्जी भी काटकर डाल देतीं दीदी