A
Hindi News वायरल न्‍यूज टाइमपास करने के लिए दोस्तों ने खेला अजीब सा गेम, Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

टाइमपास करने के लिए दोस्तों ने खेला अजीब सा गेम, Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

सोशल मीडिया पर आपने अलग-अलग कई वीडियो देखे होंगे। मगर अभी वायरल हो रहे वीडियो में जो नजर आ रहा है, वैसा कुछ भी पहले कभी नहीं देखा होगा।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

बच्चे हों या फिर बड़े, अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना हर किसी को पसंद होता है। बच्चे जहां दोस्तों के साथ गेम खेलकर मजे करते हैं वहीं बड़े लोग बातचीत करके टाइमपास करते हैं या फिर कहीं घूमने चले जाते हैं और मजे करते हैं। मगर ऐसा जरूरी नहीं है कि बड़े होने के बाद दोस्त एक दूसरे के साथ खेलते नहीं है। अभी सोशल मीडिया पर एक खेल का ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहे खेल का नाम किसी को नहीं पता क्योंकि यह नया और काफी अनोखा गेम है। आपने भी पहले कभी किसी को ऐसा कुछ खेलते हुए नहीं देखा होगा। आइए फिर आपको इस खेल के बारे में बताते हैं।

ऐसा खेल कभी खेला है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि दो दोस्त आमने-सामने बैठे हुए हैं। उनके बीच में एक प्लेट रखा हुआ है और बगल में एक खाली बोतल और कुछ आलू रखा हुआ है। इसके बाद दोनों के बीच में गेम शुरू होता है। एक दोस्त अपने हाथ से एक बैलून को हवा में उछालता है और बैलून के हाथ में वापस आने तक उसे अधिक से अधिक आलू को प्लेट में रखना है। शख्स बैलून के वापस आने तक जितने आलू प्लेट में रख देगा, वह सामने वाले के सिर पर उतने ही बोतल मारेगा। अब चूंकि बोतल खाली है तो सामने वाले को भी गंभीर चोट नहीं लगेगी।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mr_indian005 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने मजे लेते हुए मजाकिया कमेंट करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा- क्या गेम है यार, बढ़िया। दूसरे यूजर ने लिखा- मजा आ गया सही में। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई बोतल नहीं डंडे का इस्तेमाल करना था यहां पर। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे लगा कोई बोतल के दूसरी तरफ से मारेगा ताकि ज्यादा दर्द हो।

ये भी पढ़ें-

शख्स ने बीच सड़क किया कुछ ऐसा जो आपके भी उड़ा देगा होश, Video हो रहा है वायरल

शादी में ऐसा नियम कभी देखा है आपने? Video देख यकीन करना हो जाएगा मुश्किल