आज हमारे देश में आपको ऐसे कई विदेशी मिल जाएंगे जो आए तो यहां घूमने थे लेकिन उन्हें भारत इतना पसंद आया कि वे यहीं के होकर रह गए। साथ ही उन पर इस मिट्टी का देसी रंग भी चढ़ गया। कई विदेशियों ने तो यहां सालों बिता दिए और यहां की बोलचाल, रहन-सहन और रिती-रिवाज भी सीख गए। ऐसी ही एक विदेशी महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वह बिहार के पटना में ई-रिक्शा चलाते दिखी। साथ ही ई-रिक्शा में बैठाने के लिए सवारियां भरते हुए भी नजर आई। इस दौरान महिला के वीडियो को एक लोकल सवारी ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार के पटना में ई-रिक्शा चलाते दिखी फिरंगन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विदेशी महिला अपने ई-रिक्शा में सवारियों को बैठाने के लिए आवाज लगाते हुए दिख रही है। महिला पटना के गांधी मैदान और बोरिंग रोड के सवारियों को अपने ई-रिक्शा में बैठने के लिए बुला रही है। तभी यह देख एक युवक उस ई-रिक्शा के पास वीडियो बनाने के लिए आता है और कैमरे की तरफ देखते हुए कहता है कि लोग बोलते हैं कि बिहार में बहुत गरीबी है और यहां अंग्रेज लोग बिहार में ऑटो चला रहे हैं।
"हिंदी बोलने में लाज लग रहा है?"
इसके बाद शख्स उस फिरंगन के पास जाता है और इंग्लिश में बात करने की कोशिश करते हुए उससे पूछता है कि क्या आप बेली रोड जाएंगी। यह सुन विदेशी महिला ने उससे कहा कि हिंदी बोलने में लाज लग रहा है क्या? इस पर वह युवक थोड़ी शर्मिंदा हो जाता है और वापस हिंदी में अपने सवाल को दोहराता है और पूछता है कि बेली रोड चलिएगा। इस पर विदेशी महिला अपना सिर हिलाते हुए उसे हां बोलती है और उसे अपने ई-रिक्शा में बैठने को बोलती है। जब युवक ई-रिक्शा में बैठने के लिए जाता है तो उसे उसमें बैठने की कोई जगह नहीं दिखती। इस पर वह कहता है कि मैं कहां बैठूं? जगह ही कहां है? तब वह विदेशी महिला बोलती है कि बैठो बहुत जगह है। आखिरकार जगह ना होने पर वह युवक जैसे-तैसे ई-रिक्शा में ड्राइवर वाली सीट के बगल में लटकते हुए अपनी यात्रा शुरू करता है और वह फिरंगन मैडम ई-रिक्शा लेकर यात्रियों के गंतव्य स्थान पर चल देती हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
हालांकि वीडियो देखने से यह साफ पता चल रहा है कि यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है, जिसे सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है। इस वीडियो का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 70 हजार लोगों ने देखा और डेढ़ हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस फिरंगन मैडम पर भोजपुरिया रंग चढ़ गया है।
ये भी पढ़ें:
पानी में खड़े कुत्ते पर मंडराती दिखी तितलियां, डॉगी के इस Video पर लोग जमकर बरसा रहे अपना प्यार
नीचे छोटी सी दुकान, ऊपर बड़ा सा मकान, घर की वायरल तस्वीर देख हिल गया लोगों का दिमाग