A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: 'इस शादी में नाराज नहीं होंगे फूफा जी', बारात के स्वागत में नचाई गईं विदेशी बार गर्ल्स

Video: 'इस शादी में नाराज नहीं होंगे फूफा जी', बारात के स्वागत में नचाई गईं विदेशी बार गर्ल्स

बारातियों का ऐसा स्वागत आज तक आपने नहीं देखा होगा। दरअसल, एक शादी समारोह के दौरान बारात के स्वागत में विदेशी बार गर्ल्स को नचाया गया। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बारात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बारात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

शादी में फूफा जी लोगों का रूठना एक परंपरा रहा है। चाहे आप कितना भी इंतेजामात क्यों ना कर लें, लेकिन फूफा जी का मुंह हमेशा फूला ही नजर आएगा। कोई ना कोई कमी लेकर वे नाराज होकर बैठ जाएंगे और उन्हें मनाने के लिए पूरा परिवार लग जाएगा। लेकिन इस शादी में फूफा जी का नाराज होना नामुमकिन है क्योंकि इस बार फूफा जी के लिए कुछ खास इंतेजाम किए गए हैं। जिसका नजारा सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद आप खुद ही यह बात समझ जाएंगे कि आखिर इस बार फूफा जी के नाराज ना होने का कारण क्या है।

बारात में बुलाई गईं विदेशी बार गर्ल्स

दरअसल, एक शादी समारोह में दूल्हे और पूरी बारात के स्वागत के लिए विदेशी बार गर्ल्स बुलाई गईं। जो बैंड बाजे की धुन पर डांस करते नजर आईं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात के स्वागत के लिए विदेशी बार गर्ल्स डांस करते हुए नजर आ रही हैं। उधर, इन खूबसूरत बालाओं को देख बाराती भी खुशी के मारे पागलों की तरह नाच रहे हैं। दूल्हा अपने गाड़ी पर खड़े-खड़े झूम रहा है तो वहीं, बारात में आए रिश्तेदार भी ताबड़तोड़ डांस कर रहे हैं। 

लोगों को पसंद आया बारातियों के स्वागत करने का यह तरीका

इस अनोखे बारात का यह वीडियो कहां का है, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस पर खूब मजेदार कमेंट्स किए हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस बारात में फूफा जी नाराज नहीं होंगे। दूसरे ने लिखा- बहुत शानदार तरीके से स्वागत हो रहा है, दूल्हा भी खुश और बाराती भी खुश। तीसरे ने लिखा- काश हमें भी इस शादी का कार्ड मिला होता, फिर हम भी जाते नाचने। ऐसे ही तमाम लोगों ने वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @memesofvishu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है।  

ये भी पढ़ें:

'जब मनपसंद के लड़के से शादी हो जाए', बारात पहुंचते ही आउट ऑफ कंट्रोल हुई दुल्हन, दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर लगी नाचने

दुल्हन की ग्रैंड एंट्री का Video जमकर हो रहा है वायरल, लोग भी कर रहे हैं तारीफ