सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वीडियो हर रोज वायरल होते हैं। कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं, कुछ में गजब के टैलेंट देखने को मिलते हैं तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान अपनी हंसी को नहीं रोक पाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर रोज चलाते हैं तो फिर आपकी फीड पर ऐसे तमाम वीडियो आते होंगे। कोई वीडियो जुगाड़ का मिलेगा तो कोई स्टंट का होगा तो किसी वीडियो को देखकर आपको हंसी आ जाती होगी। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हंसने लगेंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि छत की बाउंड्री के पास कुछ लोग खड़े हैं जो पुलिस वाले मालूम होते हैं। उनकी ड्रेस खाकी रंग की है। वो एक रस्सी को खींच रहे हैं जिसमें एक शख्स बंधा हुआ है। मतलब वो उसे ऊपर खींच रहे हैं। कुछ देर में वो जैसे ही उसे ऊपर खींच लेते हैं, उसकी कुटाई करनी शुरू कर देते हैं। मतलब उसे पहले बचाया और फिर खुद ही उसे कूट दिया। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं है मगर फनी है इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पुलिस वाले कह रहे होंगे कि बचाएंगे भी हम, मारेंगे भी हम।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मारने के लिए ही ऊपर लाया है। दूसरे यूजर ने लिखा- बेचारा मार तो खानी ही थी इसे। तीसरे यूजर ने लिखा- वो इसी पल का इंतजार कर रहे थे। चौथे यूजर ने लिखा- बचाया ही क्यों? एक अन्य यूजर ने लिखा- सही समय का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें-
रशियन महिला को देखकर शख्स बोला '6000 रुपये', उसके पति ने फिर लगा दी क्लास
कन्फर्म ये UP से है! टर्किश आइसक्रीम वाले ने बच्चे से किया मजाक तो आया गजब का रिएक्शन, देखें Video