Video: TDS का पैसा कटा तो बैंककर्मियों से ही भिड़ गया बुजुर्ग, खूब हुई झूमा-झटकी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ग्राहक बैंक के कर्मचारियों से लड़ाई करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान उसने बैंककर्मियों को कई थप्पड़ मारें और उनकी शर्ट फाड़ दी।
कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उम्र के पड़ाव के साथ उनकी सहनशीलता खत्म हो जाती है। लोग छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं। कभी-कभी तो नौबत यहां तक आ जाती है कि वे सामने वाले को मारने-पीटने लगते हैं। हाल में कुछ ऐसा ही नजारा एक बैंक में देखने को मिला। जहां एक अधेड़ उम्र का शख्स बैंककर्मियों से भिड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है।
पैसा कटने पर आग बबूला हो गया ग्राहक
वीडियो को सोशल साइट एक्स पर घर के क्लेश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें यह बताया गया है कि बैंक में शख्स के FD अकाउंट से TDS का पैसा कट गया था। जिससे नाराज होकर वह शख्स बैंककर्मियों से लड़ाई कर बैटा और उनसे हाथापाई करने लगा। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि शख्स बैंक के कर्मचारियों के साथ झूमा-झटकी कर रहा है। उनमें से एक के तो उसने बाल पकड़कर थप्पड़ भी मारते नजर आ रहा है। दूसरे बैंककर्मी और उस शख्स की पत्नी मामले को शांत कराने में लगे हुए हैं। लेकिन शख्स मानने को तैयार नहीं है और लगातार एक के बाद एक कई बैंककर्मियों से लड़ते हुए दिखा।
गुजरात के अहमदाबाद का है ये मामला
वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और डेढ़ हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई अन्य लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने इस घटना की जानकारी देते हुए एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट का लिंक शेयर किया। जिससे यह जानकारी सामने आई कि, ये घटना गुजरात के अहमदाबाद के वस्त्रपुर की है। जहां मानसी सर्किल के पास स्थित यूनियन बैंक के प्रेमचंदनगर शाखा में जयमन रावल नाम के ग्राहक ने शाखा प्रबंधक सौरभ सिंह और एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी शुभम जैन पर हमला कर दिया।
शख्स ने बैंककर्मियों के साथ की मारपीट
घटना सुबह साढ़े 10 बजे की है। जब बोदकदेव निवासी जयमन रावल अपने फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज पर टीडीएस कटौती के बारे में पूछताछ करने बैंक गए थे। जहां बैंककर्मियों ने उन्हें रिफंड प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दे दी थी। इसके बावजूद जयमन रावल बैंककर्मियों पर भड़क गए और बैंक पर उनके पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक सौरभ सिंह का आईडी कार्ड निकाला, उनकी शर्ट पकड़ी और उसे फाड़ दिया। यह देख एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी शुभम जैन ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की तो रावल जी ने उन्हें भी थप्पड़ मारा और उनकी शर्ट भी फाड़ दी।
शख्स पर मामला दर्ज, हुआ गिरफ्तार
विवाद इतना बढ़ा कि मामले में हस्तक्षेफ के लिए बैंक वालों को पुलिस बुलानी पड़ी सके जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। मामले के संबंध में वस्त्रपुर पुलिस ने रावल के खिलाफ कानूनी ड्यूटी में बाधा डालने, गाली-गलौज और शारीरिक हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। वस्त्रपुर पुलिस इंस्पेक्टर एल एल चावड़ा ने कहा, "हमने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।"
ये भी पढ़ें:
बिहार में ई-रिक्शा चलाते दिखी फिरंगी महिला, Video देख लोगों ने पूछा- ऐसी क्या मजबूरी रही होगी
इस शख्स के जीवन में नहीं बदला कुछ भी, बदला तो सिर्फ समय, आज भी सेम कार, वहीं ड्राइवर और एक ही पोज